Ad 1
Ad 2
Ad 3

दिनांक 10/11/2024 को प्रातः 11:00 बजे आयोजक- पर्वतीय सास्कृतिक संस्था (रजि०) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली मे उत्तराखंड वासियों

Mahesh Dhoundiyal - Delhi

 

दिनांक 10/11/2024 को प्रातः 11:00 बजे आयोजक- पर्वतीय सास्कृतिक संस्था (रजि०) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली मे उत्तराखंड वासियों का सबसे बिराट पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प 14 महाकौथिग  (मेला) पिछले वर्ष की भांति इस बार भी नोएडा स्टेडियम मे होने जा रहा है।


नोएडा में महाकौथिग 2024 की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई #जिसमें 21 से 25 दिसंबर तक होने वाले उत्तराखंड मेले की व्यवस्थाओं व #तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
मुख्य संस्थापक राजेंद्र चौहान जी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि अचानक स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों से झूझने के बावजूद भी वो अटल स्तंभ की भांति अपने लोक कला को जन जन तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं और  विगत वर्षों की भांति ही हम सबको मिलकर इसे सफल बनाना है। साथ ही नवीन दायित्वों से टीम विस्तार कर अपनी अपनी जिम्मेदारियों के साथ लोक परंपराएं हमारी संस्कृति हमारी धरोहर को चहुमुंखी विकास हेतू अग्रसर करने के लिए पूरी टीम ने सहमति प्रदान कर प्रतिबद्ध जताई।
महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान जी ने जानकारी दी  कि इस बार के महाकौथिग मंच का स्वरूप थीम चार धामों मे एक धाम भगवान बद्रीनाथ जी का विराजमान रहेगा।


महाकौथिग जो कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति रीति रिवाज,औधोगिक विकास एवं धार्मिक परम्पराओं व प्रगति का अदभुत संगम है।जो कि 21 से 25 दिसम्बर  2024 समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 8:00बजे तक रहेगा।
सभी न नियुक्त पदाधिकारियो का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

आज की बैठक मे उपस्थित महाकोथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना चौहान, पदाधिकारियों मे आदित्य घिल्डियाल, हरीश असवाल,इंदिरा चौधरी,देवेंद्र रावत सुबोध थपलियाल रेखा चौहान रजनी जोशी,सुरेंद्र सिंह बिष्ट,आरपी जी घिल्डियाल, पी एन शर्मा, पुष्पा भट्ट केशव जोशी दीवान लटवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1