गुरु नानक जयंती पर स्पॉटन फ्री चाय उपहार देकर गर्मजोशी और खुशी का माहौल बनाएं
गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में स्पॉटॉन कि ओर से निशुल्क चाय वितरण
अकोला: पूरे देश मे गुरुनानक जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जारही है, सभी ओर हर्ष का माहौल है इसी के मद्देनजर शासकीय कार्यालयों को भी छुट्टी घोषित की गई है। सोमवार 27 नवम्बर को स्थानीय गुरुद्वारा में भी नागरिकों का हर्ष दिखा जहाँ अपने परिवार संग गुरुद्वारे पर हाजरी लगाई, इसी जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय गुरुद्वारा परिसर में स्पॉटॉन इंग्लिश अकैडमी द्वारा निशुल्क चाय वितरण का आयोजन किया गया था जिसका कई नागरिकों ने लाभ लिया।उक्त आयोजन में स्पॉटॉन के प्रा अवेज़ सिद्दीकी, प्रा एहतेशाम, प्रा शोएब अली, आसिफ खान, जमीर (जेके), समीर खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बता दे कि स्पॉटॉन इंग्लिश अकैडमी पिछले कई सालों से इंग्लिश स्पीकिंग तथा सॉफ्टस्कील ट्रेनिंग दे रही है। आयोजकों ने बताया आजके इस मोर्डरन दौर में इंग्लिश स्पीकिंग तथा सॉफ्टस्कील काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसी के मद्देनजर स्पॉटॉन पूर्ण रूप से प्रयासरथ है कि विद्यार्थीयो को इंटरनेशनल स्तर की ट्रेनिंग दी जा सके।
Now you can also watch our new channel on tcs24news.com