मेघनगर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विनोद नायक के अर्थात प्रयासों से प्राप्त

Rahim Sherani Hindustani - Jhabua 

मेघनगर राष्ट्रीय मानकों को पूर्ण कर उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजी सात ने प्राप्त किये 83 प्रतिशत 
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन मानक के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है l 

जिसके तहत जिले के मेघनगर विकासखण्ड की संस्था उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजीसात का नेशनल असेसमेंट एनएसएचआरसी (नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर) टीम द्वारा किया गया, जाँच टीम में डॉ बालाजी लकडे एवं डॉ अभिषेक मिश्रा द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदान की जा रही सेवाओं को लेकर असेसमेंट किया l जिसमें संस्था राष्ट्रीय मानकों को पूर्ण करते हुए 83 प्रतिशत हासिल कर उत्तीर्ण हुई l
इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल ने उक्त संस्था पर पदस्थ सीएचओ डॉ रिंकू खतेड़िया, एएनएम शकुंतला भूरा एवं ब्लॉक टीम को बधाई दी l  
असेसमेंट की तैयारियों में बीएमओ डॉ विनोद नायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.आर.खन्ना, प्रभारी डीक्यूएम भरत बिलवाल, सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा,बीईई अभिषेक बिलवाल, बीपीएम अनिल बिलवाल, इंटरनल असेसर पायल राणे एवं रीना बाकलिया एवं समस्त ब्लॉक स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा l

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.