Ad 1
Ad 2
Ad 3

फ्रीडम फाइटर स्कूल में बच्चों को बताया स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

मदीना नगर (आजादनगर) स्थित फ्रीडम फाइटर स्कूल में अलग अंदाज से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर फ्रीडम फाइटर स्कूल के डायरेक्टर नवाब ज़ुल्फ़िकार अली बहादुर ने स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता सेनानी का इतिहास बताया। उन्होंने कहा स्वतंत्रता सेनानी वे लोग थे जिन्होंने अपने देश की आज़ादी के लिए निस्वार्थ भाव से अपनी जान क़ुर्बान कर दी। इस मौके पर प्रिंसिपल बेगम कौसर अली बहादुर, हाफ़िज़ हैदर अली व अन्य शिक्षकों ने भी आज़ादी की लड़ाई में क़ुर्बान होने वाले शहीदों के बारे ने जानकारी दी।

गौरतलब रहे फ्रीडम फाइटर स्कूल जो 45 साल पुराना स्कूल है और अपने नाम के अनुरूप आज तक देश के बच्चों की सेवा कर रहा है। जैसा कि ज़ुल्फ़िकार अली बहादुर के परदादा नवाब अली बहादुर जो नवाब बाँदा द्वितीय ने 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता-संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया। आज उनके परपोते नवाब ज़ुल्फ़िकार अली बहादुर (बांदा नवाब) फ्रीडम फाइटर स्कूल के ज़रिए भावी पीढ़ी को शिक्षित कर देशसेवा में जुटी है, ताकि भविष्य में देश को बेहतरीन नागरिक मिल सके।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.