Ad 1
Ad 2
Ad 3

इंदौर-उज्जैन लोकतंत्र सेनानी एवं प्रहरी संघ का सम्मेलन संपन्न

ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर

इंदौर। लोकतंत्र सेनानी एवं प्रहरी संघ, इंदौर द्वारा इंदौर/उज्जैन संभाग के सदस्यों का सम्मेलन एवं क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक अन्नपूर्णा मार्ग स्थित सिंधु-भवन में सम्पन्न हुई। इस आयोजन में दोनों संभागों के प्रतिनिधियों एवं राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय नेतृत्व ने भी भाग लिया। सम्मेलन के प्रारंभ में भारत माता पूजन के पश्चात राष्ट्रीय लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष पूर्व सांसद कैलाश सोनी का इंदौर जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा "आदित्य" द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। लोकतंत्र सेनानी संघ इंदौर के जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा "आदित्य" ने अपने स्वागत भाषण में आपातकाल पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानी के रूप में सेनानियों के उत्तराधिकारियों की नई पीढ़ी को देशव्यापी स्तर पर संगठित किया जा रहा है, ताकि भविष्य में कोई भी लोकतंत्र विरोधी अंधेरी ताकतें ऐसा पाप करने का दुस्साहस न कर सकें। उन्होंने आपातकाल के अत्याचारों एवं अन्यायों से संबंधित अध्यायों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया। सम्मेलन में पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद मेघराज जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक, महामंत्री सुरेन्द्र द्विवेदी, संभागीय संयोजक इंदौर राधेश्याम यादव, महेन्द्र नाहर संभागीय संयोजक उज्जैन एवं प्रहरी संघ के क्षेत्रीय संगठक नरेन्द्र अग्रवाल ने मार्गदर्शन किया। जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल एवं बाबूलाल शर्मा, ओम वर्मा, अब्दुल गफ्फार खान, दिनेश गौड़ रामचन्द्र खाती आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सेनानियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक ने की तथा सेनानियों की सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी बेहतरी के लिए सरकार के प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया। सम्मेलन का सफल संचालन प्रहरी संघ इंदौर के संभागीय संयोजक विपिन शेखावत ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल के निर्देशन में समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रहीं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1