मेघनगर फुट तालाब मुख्य गरबा पंडाल तक नही पहुँच पाएँ कई लोग अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े अपार भीड़ उमड़ी।
ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी। झाबुआ।
मेघनगर उत्कृष्ट गरबो के साथ भारत की धार्मिक आस्थाओ को शीर्ष पर रखने के लिए प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुट तालाब के नवरात्रि महोत्सव में नवमी का दिन भी ऐतिहासिक रहा l आस्थाओँ के रतजगे की बीच झिलमिलाती उजास की रोशनियों को रेखांकित करता मध्यप्रदेश का चर्चित आयोजन स्थल फुटतलाव गरबा महोत्सव नवमी पर तेजस्वी होता दिखाई दिया l
हजारों लोगों का आयोजन और आयोजक सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन महंत मुकेश दास महाराज जैकी जैन के प्रति अगाध प्रेम और स्नेह दिखाई दिया l
फुटतालाब में इतनी भीड पहुँची की प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य गरबा पंडाल तक जगह नही बची l व्यवस्था बढाने के बावजूद कई श्रद्धालु मुख्य गरबा पंडाल तक नही पहुँच पाएं l
जगमग रोशनी के बीच रंग बिरंगे परिधानों में गरबा करते इंदौर बडौदा अहमदाबाद के कलाकारों के साथ स्थानीय ग्रामीण गरबा मंडल हजारों दीयों की तरह चमकते दिखाई दिए l
नवमी के दिन माँ की महाआरती हजारों दीपकों के साथ की गयी l मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री कान्तिलाल भूरिया जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर जसवंत भाबर ने मंदिर पहुँचकर दर्शन किये उनका स्वागत भगोरियाँ संस्कृति के साथ कलाकारों ने पारंपरिक परिधानों में किया l
विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच श्री जैन और परिवार ने यज्ञ की पूर्णाहुति कर क्षेत्र की खुशहाली और प्रगति की कामना की l रात 3 बजे के बाद तक गरबा खेलने पहुँचे आम लोगो और कलाकारों का उत्साह कम नही हुआ l
हजारों लोगों ने मंदिर के दर्शन कर गरबा खेलकर माँ की आराधना की l प्रथम पूज्य श्रीगणेश की प्रस्तुतियों के साथ प्रारंभ हुए गरबो में गोविंदा आला रे आला पंखिड़ा तू उड़ी जाजे पावागढ़ रे और माँ के साथ भोलेनाथ के भजनों से जुड़े गरबों पर खेलने के लिएँ पंडाल उत्साहित दिखाई दिया l
फुटतालाब आयोजन को देखने पहुंची मातृशक्ति ने भी श्री पप्पू भैया जैन और परिवार के आग्रह पर गरबा खेला l इस अवसर पर स्थानीय लोग भी गुजरात के पारंपरिक परिधानों में गरबा खेलने पहुँचे जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा l