Ad 1
Ad 2
Ad 3
बॉलीवुड / 2024-08-01 00:00:00

बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद के हाथों सलीम शेख इंटरनेशनल गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं मानवाधिकार के क्षेत्रों व औद्योगिक विकास मे उल्लेखनीय योगदान देने पर इंदौर मध्यप्रदेश के सलीम शेख को भारतीय मानव समाज सेवक संस्थान की ओर से अंतरराष्ट्रीय गौरव रत्न पुरस्कार 2024 बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद के हाथों प्रदान किया गया। साउथ तुकोगंज स्थित होटल साउथ एवेन्यू में आयोजित अवार्ड समारोह में कई जानी मानी सामाजिक हस्तियों ने शिरकत की। भारतीय मानवाधिकार परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख ने इंटरनेशनल गौरव रत्न अवार्ड मिलने पर कहा यह मान-सम्मान, गौरव मेरा ही नहीं, मेरे अपने संगठन भारतीय मानवाधिकार परिषद् का हैं। जिसके बैनर तले मैं यह सब कुछ सेवाकार्य कर पाता हूँ।

सलीम शेख ने कहा यह मेरे परिवार का सम्मान है, मेरे बड़े बुजुर्गों, मेरे माता- पिता का सम्मान हैं। जिनकी दुआओं से ही यह सब सम्मान मिल रहा है। उन्होंने सभी साथियों, समाजजन, भाईयो, और सभी सहयोगियों का दिल से शुक्रिया अदा किया, जिनके साथ, दुआओं से और सहयोग से यह सब सेवाकार्य वे कर पा रहे हैं। उनको अवार्ड मिलने पर भारतीय मानवाधिकार परिषद शहर अध्यक्ष संजय अरोड़ा, सचिव नरेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, जुनियर नसीरूद्दीन शाह,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला वाजपई, चिंतामनी यादव, अनिल सेन, जयमल टक्कर आदि ने बधाई दी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.