Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रथम चरण का सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न 4450 अभ्यर्थियों में से 1257 रहे अनुपस्थित।

आत्मानंद सिंह – लखीसराय

केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वाधान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जैमर के सहारे,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर रोक के साथ प्रथम चरण का सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। परीक्षा केदो पर सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश करने का अनुमति दिया गया। इससे पूर्व पुरुष परीक्षार्थी का एवं महिला परीक्षार्थी का अलग-अलग कतर बढ़कर एक-एक का चित पुर्जे एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल की गई, 9 परीक्षा केंद्र पर निर्धारित 4450 अभ्यर्थियों में से 1257 अनुपस्थित रहे जबकि 3193 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लिए। यदुवंश राम के अनुसार बालिका विद्यापीठ विद्या भवन में निर्धारित 650 अभ्यर्थी में से 482 परीक्षा में शामिल हुए इसी तरह केआर के उच्च विद्यालय में 550 के जगह 392, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय चितरंजन रोड में। 310 के जगह 208,महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय 450 की जगह 341, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में 600 के जगह 427, रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर में 540 के जगह 346, नाथ पब्लिक स्कूल में 450 के जगह 320, संत जोसेफ स्कूल में 300 के जगह 216, जबकि आर लाल कॉलेज में 600 के जगह 421 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन एग्जाम सेंटर पर 222 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर रखी गई थी।

मोबाइल के साथ-साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतः रोक लगी है। केन्द्रीय कर्मचारी चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा के मात्र एक पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान0 डीएम रजनीकांत एसपी पंकज कुमार एडीएम सुधांशु शेखर एसडीओ चंदन कुमार द्वारा सभी केंद्रों परीक्षा के दौरान जायजा लेते नजर आए इसके अलावे जिला प्रशासन की अन्य अधिकारीयो की गाड़ियां दौड़ती रही।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1