Ad 1
Ad 2
Ad 3

बस स्टैंड खवासा में रोड और आबादी की भूमि से हटाया गया अवैध अतिक्रमण।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार गुरुवार को शाम 5 बजे तक ग्राम खवासा में बस स्टैंड, सड़क व सड़क किनारे एवं आबादी भूमि पर वर्षो पुराने व नए अतिक्रमण को हटाया गया।

  • अतिक्रमण हटाओ मुहिम का आयोजन पंचायत की तरफ से किया गया।
  • जिसमें पुलिस व राजस्व का अमला मौजूद था।
  • ग्राम खवासा के निवासी, बाजना रोड, बामनिया रोड, व थांदला की और आने जाने वाले आमजन, राहगीर व वाहन चालक बहुत समय से परेशान थे।

अतिक्रमण के परिणामस्वरूप आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती थी। इस संबंध में पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु प्रस्ताव पारित कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु विधिवत सूचना पत्र तामील करवाया गया, किंतु किसी के भी द्वारा अवैध कब्जा नही हटाया गया। इस हेतु पंचायत द्वारा प्रशासन व पुलिस विभाग से सहयोग मांगा गया। इस संदर्भ में खवासा नायब तहसीलदार पलकेश परमार द्वारा पंचायत, राजस्व, पुलिस की विशेष टीम गठित कर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस मुहिम में अवैध ठेले, अवैध दुकानें, रोड के आगे निकले टीन शेड, दुकानों व अवैध गुमटियों को हटाया गया व ठेलो व दुकानों हेतु निर्धारित स्थल पर उन्हें पहुंचाया गया। पंचायत, राजस्व व पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही का सम्पूर्ण ग्राम खवासा के ग्रामीणों ने स्वागत किया।

इस मुहिम में नायब तहसीलदार पल्केश परमार, चौकी प्रभारी खावसा, सरपंच खवासा गंगा, मुख्यालय पटवारी दिनेश राणा, ग्राम पटेल, ग्राम तड़वी, पंचायत के सदस्य, पटवारी, कोटवारों के संयुक्त अमले का योगदान रहा।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.