Wednesday, April 30, 2025

Ad 1
Ad 2
Ad 3

ग्वालियर की आशाएं मोबाइल अकादमी कोर्स कर स्वास्थ्य सेवा में अपग्रेड हुई , प्रदेश में पहले स्थान पर आईं - डॉ. सचिन‌ श्रीवास्तव।

गुलशन परुथी - ग्वालियर

( ग्वालियर जिले की आशाओं ने शत-प्रतिशत मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण किया )

ग्वालियर कलेक्टर की अगुवाई में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है ग्वालियर कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की निरन्तर मोनीटरिंग एवं प्लानिंग से स्वास्थ्य एवं परिकर कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा आशाओं की जानकारी को बढ़ाने और उन्हें अपग्रेड करने के उद्देश्य से मोबाइल अकादमी कोर्स का प्रशिक्षण दिया जहा रहा है। ग्वालियर जिले की शत-प्रतिशत आशाओं ने मोबाइल अकादमी कोसे पूर्ण कर लिया है। आशाओं द्वारा मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण करने में जिला ग्वालियर प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ गया है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग, आशाओं एवं इस कार्य में लगे डीसीएम सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि मोबाइल अकादमी एक नि:शुल्क आडियो ट्रेनिंग कोर्स है, जिससे आशाओं की जानकारी को

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.