Ad 1
Ad 2
Ad 3

इंदौर पुलिस नगरीय जोन-4 में अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन।

गुलशन परुथी | ग्वालियर

इंदौर पुलिस नगरीय जोन-4 में अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत की गई कार्यवाही।

थाना भँवरकुआं पुलिस व्दारा भोलाराम मार्ग पर स्थानीय हॉस्टल, पीजी में पुलिस बल ने की सघन चेकिंग।

अनुभाग जूनी इन्दौर के थाने भँवरकुआं जूनी इन्दौर, रावजी बाजार इन्दौर में ड्रग पैडलरो पर दबिश देकर कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थो व नशे के सेवन से दूर रहने के लिये छात्रा छात्राओ के बीच की एक नुक्कड सभा तथा भोलाराम मार्ग पर निकाली एक रैली…..

पुलिस दबिश में आरोपी काला उर्फ बारिक उर्फ सादिक से 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जप्त……

पुलिस कार्यवाही के दौरान नशाखोरी करते 3 बदमाशो पर की कार्यवाही….

पुलिस कार्यवाही के दौरान नशे के 15 सौदागरो को थाना लाकर की पूछताछ व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई……

कार्यवाही के दौरान अवैध शराब बैचते एक महिला से 43 क्वाटर देशी शराब सहित शराब बिक्री के 1 लाख 27 हजार रुपये की किये जप्त…..

पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा को इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थों के विक्रय पर अंकुश लगाने के लिये डीसीपी जोन-4 के नेतृत्व में योजना के क्रियान्वयन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 इन्दौर श्री आनंद यादव के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर देवेन्द्र सिंह धुर्वे सहित थाना प्रभारी भँवरकुआं, थाना प्रभारी जूनी इंदौर तथा थाना प्रभारी रावजी बाजार इन्दौर की टीमो के नेतृत्व में  जूनी इन्दौर व रावजी बाजार इन्दौर से कुल 70 पुलिस का बल हुआ कार्यवाही में शामिल….

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ भंवरकुआं क्षेत्र के इन्दौर शहर के सबसे बड़े एजुकेशन हब भोलाराम उस्ताद मार्ग पर स्थित हॉस्टलो व पी.जी. पर अचानक चैकिंग की गई । जिसमें पूर्व में प्राप्त सूचनाओ व शिकायतो पर पुलिस के व्दारा इस क्षेत्र जो कि शहर का सबसे बड़ा एजुकेशन हब होने से समूचे मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राओं का इंदौर के महाविद्यालय में पढने एवं प्रतियोगिता परीक्षा के कोचिंग संस्थानों का बहुत बड़ा गढ़ है यह क्षेत्र नशेड़ियों के कारण बदनाम होकर सुर्खियों में रहने लगा था, जिस कारण इस क्षेत्र के आसपास के स्थानीय युवाओं पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, जिस पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा खुफिया तरीके से सूचना संकलित कर उक्त सूचनाओं की तस्दीक हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-4 के मार्ग दर्शन में अनुभाग जूनी इन्दौर के थानो व अतिरिक्त बल लगभग 70 के पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरो की मदद से तलाशी लेते एक सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी । इस अभियान क्रम के दौरान सम्पूर्ण पुलिस बल के व्दारा भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर पर छात्रा-छात्राओ को मादक पदार्थो के सेवन व नशे से दूर रहने के लिये जागरुता रैली निकालने के साथ एक नुक्कड सभा भी की गई ।

ऑपरेशन ईगल क्लॉ के दौरान इस तलाशी अभियान से नशे के कारोबार से जुड़े आपराधिक तत्वों में से सेवन करने वाले बदमाशो को रंगे हाथ पकड़ा जाकर अवैध मादक पदार्थ के दौरान पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रांतर्गत कुख्यात बदमाश मादक पदार्थ तस्कर काला उर्फ बारिक उर्फ सादिक खान उम्र 34 साल निवासी नार्थ हरसिद्धी इन्दौर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया गया है ।

थाना भँवरकुआं पर एक महिला जो कि अवैध शराब बैचने में संलिप्त थी, जिसके कब्जे से 43 क्वाटर देशी शराब सहित शराब बिक्री की नगदी राशि 1 लाख 27 हजार रुपये जप्त किये है । पुलिस कार्यवाही में मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 1- संजय मोर्य उम्र 52 साल निवासी आनंद नगर चितावद इन्दौर, 2- शुभम अवास्या उम्र 20 साल निवासी ग्राम चिररा देशगांव जिला खण्डवा व 3- दीपक सौंधा उम्र 26 साल निवासी चितावद रोड आनंद नगर इन्दौर को मादक पदार्थ का सेवन करते पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त की। इस पूरे अभियान के दौरान क्षेत्र के लोगों में एक जिज्ञासा तथा सकारात्मक माहौल दिखने का मिला ।

उक्त कार्यवाही ऑपरेशन ईगल क्लॉ में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे सहित थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह जादौन व थाना प्रभारी रावजी बाजार इन्दौर निरीक्षक अमोद सिंह राठौर सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1