बिजली कंपनी के एमडी श्री तोमर ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान परियोजना निदेशक आरडीएसएस एसएल करवाड़िया, अधीक्षण अभियंता सुधीर आचार्य, कार्यपालन अभियंता अभिषेक रंजन, एसटीसी प्रभारी ज्ञानेंद्र गौड़, संबंधित कार्य एजेंसी के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे। ग्रामीण वृत्त के अधीन लिम्बोदा गारी और पालिया का दौरा किया, देपालपुर क्षेत्र के लिए आरडीएसएस के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के मंजूर व जारी विद्युत अधोसंरचना कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। श्री तोमर ने लिम्बोदा गारी भी पहुंचे।
जहां उन्हीने 33/11 केवी के ग्रिड एवं पालिया में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापना कार्य स्थल को भी देखा। प्रबंध निदेशक ने कहा कि यदि मौसम के कारण कहीं बिजली प्रदाय अवरूद्ध होता है, तो जेई, एई, डीई लीड लेकर प्राथमिकता से कम समय में आपूर्ति बहाली के लिए सघनतम प्रयास करें।