Ad 1
Ad 2
Ad 3

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता उर्स मुबारक रम्भापुर।

ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी | झाबुआ

हजरत सैयद गैबन शाह वली रेहमतुल्लाह अलैह की (मजार) शरीफ रम्भापुर में छटा उर्स मुबारक सर्वधर्म उर्स कमेटी की जानीब से सम्पन्न हुआ गंगा जमुना तहजीब के साथ हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश झाबुआ जिले के रम्भापुर में तालाब की पाल के पास सदियों पुरानी चमत्कारी दरगाह शरीफ पर शानदार कव्वाली का प्रोग्राम हुआ ! जिसमें बुधवार को दोपहर 2:00 बजे सामूहिक धर्मलंबियों द्वारा चादर दरगाह पर पेश की गई तथा गुरुवार को लंगरे ए आम (भंडारे) के साथ महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया।

जिसमें कव्वाल युसूफ फारूक साबरी जावरा, नौशाद शोले अजमेरी सरवार शरीफ राजस्थान, ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये जिसके बोल है (1) ये करम हो गया गैबन शाह वली का (2) जिधर भी देखीये ख्वाजा का बोल बाला है (3) काबे मैं तेरा जलवा काशी में नजारा है ये भी हमे प्यार है वो भी हमे प्यारा है इस तरहा के एक से बढ़कर एक कलाम पढ़े तो हजारो की तादाद में उपस्थित जयारिन झुम उठे सुबहा 5 बजे तक लगातार चलता रहा कव्वाली का शानदार आयोजन में जिले सहित आसपास के लोग भी तशरीफ लाये जिसमें कुशलगढ़ राजस्थान दाहोद गुजरात के जायरीन भी मौजूद रहे प्रोग्राम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ! रम्भापुर सर्वधर्म उर्स कमेटी ने अतिथियों एवं अन्य कमेटी मेंबर एवं पत्रकारो का भी इस्तकबाल किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1