कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई। सरकारी जमीन पर किए गए 64 अवैध निर्माण

INDORE गीतकार दामोदर विरमाल

करोड़ों रुपए की बेशकीमती सरकारी जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त। इंदौर जिले में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर कब्जा करने तथा शासकीय भूमि को अवैध रूप से बेचने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अमले द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये 64 अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई में 8 करोड़ 65 लाख रुपये कीमत की बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

एसडीएम श्री ओमनारायण बड़कुल ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एयरपोर्ट की दीवार के पास नूरानी कॉलोनी, खिजरा पार्क एवं लक्ष्मी नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस क्षेत्र में सरकारी सेवा भूमि, सड़क भूमि और नजूल भूमि को भू-माफियाओं द्वारा बेच दिया गया। जिस पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान/दुकान/फैक्ट्रियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। श्री बड़कुल ने बताया कि ग्राम बैंक के खसरा नंबर 44 मद सेवा भूमि (शासकीय) में बने कच्चे टीन शेड के 18 मकानों को ध्वस्त कर ग्राम बैंक की सेवा भूमि का क्षेत्रफल 0.253 हेक्टेयर भूमि है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 रूपये है। करोड़ 70 लाख. है। ग्राम सिरपुर में खसरा नंबर 96/1 रकबा 2.673 हेक्टेयर पर निर्मित नवीन एवं निर्माणाधीन अवैध मकान, गोदाम प्रकार, टीन शेड का बाजार मूल्य लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपये है। इसी प्रकार सर्वे क्रमांक 101 शासकीय भूमि (मढ़ रोड) पर 11 अवैध पक्के गोदाम एवं छोटे-छोटे टीन शेड व्यवसायिक स्तर के कारखाने बने हुए थे, जिन्हें ध्वस्त किया गया। सरकारी सड़क की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपये है. इस प्रकार आज कुल 3.973 हेक्टेयर भूमि पर स्थित 64 अतिक्रमण हटाये गये जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग 8 करोड़ 65 लाख रूपये है।

 
 
 

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.