Ad 1
Ad 2
Ad 3

खेड़ीघाट में आयोजित इंदौर संभाग कार्यकर्ता बैठक में सृष्टि सेवा संकल्प के इंदौर संभाग व जिलें के निर्वाचन हुए संपन्न

ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर 

“सृष्टि सेवा संकल्प” के इंदौर संभाग व जिलें के निर्वाचन खेड़ीघाट (बड़वाह) में आयोजित संभागीय कार्यकर्ता बैठक में संपन्न हुए। जिसमें पुनीत पटेल इंदौर संभाग वृक्षाचार्य, अजय तिवारी इंदौर जिला वृक्षाचार्य व वरुण शर्मा बुरहानपुर जिला वृक्षाचार्य निर्वाचित हुए हैं। संभाग वृक्षाचार्य ने इंदौर संभाग कार्यकारिणी की घोषणा की। अतुल व्यास(इंदौर) संभाग संयोजक, अर्पित जायसवाल(इंदौर) संभाग सम्पर्क प्रमुख, स्वप्निल तिवारी(खरगोन) संभाग प्रचार प्रमुख व जितेंद्र गोरे(इंदौर) संभाग कोष प्रमुख नियुक्त हुए हैं। इंदौर जिला कार्यकारिणी भी घोषित की गई।जिसमें बिपिन गुप्ता जिला संयोजक, विपिन वाजपेयी जिला सहसंयोजक, निशांक सिंघाई जिला प्रचार प्रमुख, गौरव जैन जिला सम्पर्क प्रमुख, राजवीर धाकड़ जिला कोष प्रमुख, प्रकाश त्रिपाठी विद्यार्थी प्रमुख, जिला महिला कार्य संयोजिका श्रीमती रेखा तिवारी, रणजीत इकाई संयोजक निमेश मेहता, देवास नाका इकाई संयोजक दिनेश रॉय, एमआर-10 इकाई संयोजक त्रिलोकचन्द्र गहलोत, एसजीएसआईटीएस इकाई संयोजक अंशुल मिश्रा, साँवेर इकाई संयोजक अरविंद राठौड़ नियुक्त हुए।

साथ ही बुरहानपुर जिला कार्यकारिणी भी घोषित की गई। जिसमें कुशल भगत जिला संयोजक, योगेश सुरलकर जिला प्रचार प्रमुख, किरण महाजन सह जिला प्रचार प्रमुख, मयंक पटेल जिला सम्पर्क प्रमुख नियुक्त हुए। बैठक में इंदौर संभाग की विभिन्न इकाइयों में पिछले वर्ष में सम्पन्न हुए कार्यक्रमों मी एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसे सभी ने सराहा। वृक्ष पूजन से संभागीय कार्यकर्ता बैठक का शुभारंभ किया गया। उद्धघाटन सत्र में प्रसिद्ध कथावाचक व शास्त्रीय संगीतज्ञ स्वामी मुरलीधर महाराज, श्रीरेवा भागीरथी देशी गौरक्षाशाला के प्रबंधक व महंत स्वामी हरिओमानन्द महाराज, 30 वर्षों से संघ के प्रचारक रहे व वर्तमान में “सृष्टि सेवा संकल्प” के मार्गदर्शक प्रमोद झा भाईसाब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। “सृष्टि सेवा संकल्प” के संगठक व प्रचारक प्रशांत गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री विपिन सुगंधी ने कार्यकर्ताओं के बीच संगठनात्मक विषय रखा। समापन सत्र में इंदौर संभाग के वृक्षाचार्य पुनीत पटेल व सृष्टि सेवा संकल्प के मार्गदर्शक प्रमोद झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1