Breaking News

सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर एमआईसी प्रभारी ने ली बैठक, दिये आवश्यक सुझाव

गुलशन परुथी ग्वालियर दिनांक 08 फरवरी 2024

नगर निगम के यातायात एवं परिवहन विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनोद यादव (मथु) की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर यातायात सुधार से संबंधित आवश्यक सुझाव दिये गये।

बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में समिति सदस्य एवं पार्षद डॉ. संध्या सोनू कुशवाह, श्री रवि तोमर, श्री विवेक सोनू त्रिपाठी, श्री कपिल शर्मा, श्रीमती प्रेमलता धर्मेंद्र जैन, श्रीमती अंजना हरि बाबू शिवहरे, श्रीमती .ममता अरविंद शर्मा, पार्षद श्री मनोज राजपूत, पार्षद वार्ड 07 मनीष शर्मा, श्री शकील मंसूरी, सहायक नगर नियोजक श्री प्रदीप जादौन, मद्य निषेध अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान, नोडल अधिकारी यातायात प्रकोष्ठ श्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सहायक इंजीनियर श्री स्क्रू रिपेयरिंग श्री हसीन अख्तर, सुश्री तनुजा वर्मा एवं अन्य संबंधित। अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज सेवी मुनेंद्र भदोरिया, सिकंदर यादव जलालपुर (मीडिया प्रभारी यादव महासभा),राधेश्याम राजपूत जी,सुरेश प्रजापति,अमन शंखवार,शशि शर्मा,अजय यादव जी भी उपस्थित रहे।

बैठक में शहर में यातायात समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक मार्गों पर चर्चा की गयी तथा समिति सदस्यों द्वारा आवश्यक सुझाव दिये गये. इसके साथ ही मुख्य मार्गों पर खड़े होने वाले वाहनों, जिनसे यातायात प्रभावित होता है, पर भी चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिये गये. साथ ही शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे अस्पताल, स्कूल आदि के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने पर भी चर्चा की गई तथा सुगम यातायात के लिए चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए।

बैठक में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चौराहों पर ट्रैफिक लाइट का समय आवश्यकतानुसार बढ़ाने तथा लक्ष्मीगंज चौराहे पर ट्रैफिक लाइट की कमी के कारण लगने वाले जाम के संबंध में आवश्यक सुझाव दिये गये। बैठक में पार्किंग में अवैध वसूली के लिए वाहनों को खींचने पर रोक लगाने पर भी चर्चा हुई. इस संबंध में आगामी बैठक में पुलिस यातायात विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.