राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद अजमेर जिले में प्रथम स्थान पर रहा
अजमेर, राजस्थान (राजेश वर्मा)
नसीराबाद जिले के राजकीय सामान्य चिकित्सालय ने सरकार की जेएसवाई एवं आरएसवाई योजना में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर जिले में गौरव बढ़ाया है। राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि सरकार की जेएसवाई जननी सुरक्षा योजना में 99.28 प्रतिशत तथा आरएसवाई शिशु सुरक्षा योजना में 99 प्रतिशत कार्य पूरा कर जिले में प्रथम स्थान पर रहा।
उन्होंने इस कार्य के लिए अधीनस्थ कार्मिक मनीष खेड़ी, विजयलक्ष्मी, रामछदी मीना, रेखा सिस्टम एवं डेजी सिस्टम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें इस उपलब्धि की जानकारी दी और कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य पूरी दक्षता के साथ समय पर पूरा किया जाएगा। ऐसा करने से संबंधित व्यक्ति को चक्कर नहीं लगाने पड़ते और उसे समय पर राहत और लाभ मिलता है। प्रशासनिक स्तर पर भी गौरवान्वित होने का अवसर है। अस्पताल प्रभारी डॉ. कपूर ने संबंधित कर्मियों को अपने कक्ष में बुलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके कार्य की सराहना की.