Ad 1
Ad 2
Ad 3

शहर में अभिषेक समारोह की तैयारी में आध्यात्मिकता अपनाई गई

रहीम शेरानी – झाबुआ

पेटलावद मोहि चैन राम काज बिन न आवे; मेरे अंदर भी राम हैं; तुममें भी राम है; सारा संसार राममय है। प्रतिष्ठित अक्षत कलश की आरती और पूजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि 22, 24 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में भव्य नूतन मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु भव्य पूजन एवं अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें समस्त नगरवासियों ने अक्षत कलश लिया था। अपने-अपने क्षेत्र में बड़े धूमधाम से। मंदिर में स्थापित. प्रतिदिन शाम को नगरवासियों द्वारा मंदिर में इस अक्षत कलश की पूजा और आरती की जाती है।

शहर में राम भक्त कई आयोजन कर रहे हैं।

अक्षत कलश पूजन और आरती के अलावा शहर में हर दिन रामजी के नाम पर जगह-जगह धार्मिक ध्वज फहराए जा रहे हैं। हर घर को पीले चावलों से सजाया जा रहा है। श्री राम के आदर्शों की चर्चा और गुणगान करने के अलावा घरों की बाहरी दीवारों पर आकर्षक रंगों से रामनाम लिखा जाता है; सुबह के समय श्री राम के नाम और रामधुन सहित भजन गाते समय पारंपरिक ढोल, मृदंग और मजीरा बजाया जाता है; प्रभात फेरी निकाली जा रही है; तथा शाम को संध्या वंदन निकाली जा रही है। वही शहर के बड़े रामजी मंदिर में 1 जनवरी से 9 जनवरी तक अखंड रामायण पाठ के साथ मंगल गीत, भजन, रामधुन व राम स्तुति का आयोजन किया जा रहा है तथा रात्रि में भाव जागरण कर सुंदरकांड व रामजी के चित्र व साहित्य का वितरण किया जा रहा है. श्री राम का. पूरा माहौल राममय हो गया है।

यहां होने वाली घटनाएं

चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, गांधी चौक, भेरू चौक, गणपति चौक, सीरवी मोहल्ला, सुभाष मार्ग, कानवन रोड, बामनिया रोड, चमथा चौक, शीतलामाता चौक, माधव कॉलोनी, दामोदर कॉलोनी, नई बस्ती, अटल बस्ती, डामोर मोहल्ला, गायत्री कॉलोनी शहर। , पटेल मार्ग, ब्लॉक कॉलोनी, भगत सिंह मार्ग, अंबिका चौक, माही कॉलोनी, राजापुरा मोहल्ला, अन्नतखेड़ी, तालाब पाड़ा, झंडा बाजार, राम मोहल्ला, बर्डिया के निवासियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक, महिला-पुरुष, रामभक्त उनके संबंधित क्षेत्र।

उपरोक्त आयोजन किये जा रहे हैं और हर राम भक्त उत्साह के साथ राम का नाम ले रहा है और कह रहा है कि घर, शहर और मन को सजा दो कि मेरे राम आ रहे हैं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1