Ad 1
Ad 2
Ad 3

कार विवाद में पटवारी पर फायरिंग के बाद बाल अपचारी गिरफ्तार, 315 बोर की पिस्तौल बरामद

पवन परूथी – ग्वालियर दिनांक 06.01.2024

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल, भाप्रसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियार रखने वाले एवं फरार अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 6 जनवरी 2024 को ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जो यू.पी. के मामले में फरार चल रहा था। 07/24 धारा 307, 294, 323, 506, 34 आईपीसी थाना ग्वालियर का आरोपी ग्वालियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटेश्वर मंदिर के पास खड़ा था।

उक्त जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा ग्वालियर थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्रीमती के मार्गदर्शन में शुभा श्रीवास्तव, ग्वालियर थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र छारी ने ग्वालियर थाने की एक टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान कोटेश्वर मंदिर के पास कार्रवाई के लिए भेजा।

पुलिस टीम को कोटेश्वर मंदिर के पास एक संदिग्ध लड़का खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए लड़के से नाम पता पूछने पर उसने अपना होना बताया। चंदन नगर, घासमंडी, ग्वालियर का निवासी हो। गिरफ्तार लड़के से जब ग्वालियर थाने में अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने कुत्ते के कार से टकरा जाने से नाराज होकर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पटवारी नितिन राय को पीटने और उस पर पिस्तौल तानने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस टीम ने उक्त लड़के की निशानदेही पर चंदन नगर घासमंडी स्थित उसके घर से घटना में प्रयुक्त 315 बार देशी पिस्तौल को विधिवत जब्त कर लिया। चूंकि पकड़ा गया लड़का नाबालिग है, इसलिए उसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया जाएगा। किशोर न्यायालय। उक्त अपराध में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

बता दें कि 3 जनवरी 2024 को फरियादी पटवारी नितिन राय निवासी राय कॉलोनी घासमंडी ग्वालियर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे मैं ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति का कुत्ता मेरी कार से टकरा गया।

जिसके चलते उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया. उसके बाद मैं अपनी ड्यूटी पर चला गया। अगले दिन जब मैं सामान खरीदने बाजार गयी तो चंदन नगर कलारी के पास उस व्यक्ति ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की। उसने जानबूझ कर गोली चला दी, जिससे मैं बाल-बाल बच गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर उ.प्र.के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना ग्वालियर में 07/2024 धारा 307, 294, 323, 506, 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जब्त मशरूका : घटना में 315 बोर की देशी पिस्तौल का उपयोग किया गया था।

सराहनीय भूमिका: उक्त हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरी उपेन्द्र छारी, उनि बलबीर मावई, आर.राहुल भदौरिया, विवेक तोमर एवं बृजकिशोर की सराहनीय भूमिका रही।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1