योजना के तहत बैटरी युक्त ट्राईसाइकिल मिलने पर मुकेश ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया
ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिंदुस्तानी – झाबुआ
झाबुआ मुकेश पिता बाबूलाल भूरिया निवासी ग्राम छापरपाड़ा पोस्ट रायपुरिया तहसील पेटलावद जो बचपन से ही विकलांग हैं। 90 फीसदी दिव्यांग होने के कारण उन्हें चलने में दिक्कत होती है. उन्हें एक व्यक्ति को अपने साथ रखना पड़ता था । 21 दिसंबर 2023 को सामाजिक कार्यकर्ता एवं एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक मनोज अरोरा के माध्यम से बैटरी ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन किया गया था।
इस संबंध में अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को टिकाऊ एवं वैज्ञानिक रूप से निर्मित आधुनिक मानक उपकरण एवं उपकरण खरीदने में सहायता प्रदान करना है। इसके तहत मुकेश पिता बाबूलाल भूरिया को बैटरी वाली ट्राईसाइकिल प्रदान की गई।
मुकेश को साइकिल चलाना भी बताया गया। साइकिल पाकर मुकेश ने खुशी जाहिर करते हुए खुद साइकिल चलाने की कोशिश की और इसके लिए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया. इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा एवं उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन अधिकारिता विभाग पंकज सावले उपस्थित थे।