Ad 1
Ad 2
Ad 3

थाना प्रमुख क्षेत्रवासियों की कसौटी पर खरे उतरेंगे , पूर्ण आशा है : राजीव नागपाल अध्यक्ष एसोसिएशन कैलाश हिल्स

कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन की ओर से पुलिस नागरिक सहयोग कार्यक्रम कड़ी में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर पोर्टा केबिन में खुली चर्चा में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।  इस चर्चा के मुख्य विषय थे : थ्री व्हीलर एवं इ-रिक्शा की कैलाश हिल्स गेट से निरन्तर बढ़ती अवैध पार्किंग पर रोक , रात को पुलिस गस्त में वृद्धि एवं ड्यूटी गॉर्डस की ड्यूटी चेकिंग में एसोसिएशन के साथ पुलिस स्टाफ की सक्रिय भागीदारी , 8 से 12 घंटों तक रहने वाले कैलाश हिल्स के वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं सुध लेने में पुलिस की भागीदारी एवं उनके रजिस्ट्रेशन की शुरुआत।  

इस बैठक का को सम्बोथित करते हुए नव नियुक्त थाना प्रमुख रिजवान  ख़ान ने कहा कि क्षेत्रवासियों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहकर उनकी सेवा करना उनका नैतिक कर्तव्य है , जो पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे और दिल्ली पुलिस ,दिल की पुलिस  के विश्वास के साथ जनता एवं पुलिस के सम्बन्ध को अटूट करेंगे।  उन्होंने ने  समस्याओं के हल को निकालने में पूर्ण योगदान देने का विश्वास दिलाया।  

राजीव  नागपाल अध्यक्ष  कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन ने कहा कि थाना प्रमुख  क्षेत्रवासियों की कसौटी पर खरे उतरेंगे एसोसिएशन का पूर्ण विश्वास है।  चर्चा के दौरान सीनियर सिटिज़न विंग दिल्ली पुलिस साउथ ईस्ट जिला की दो पुलिस प्रतिनिधि अधिकारी मधु कुमारी एवं मनिता शर्मा ने सीनियर सिटिज़न विंग दिल्ली पुलिस की गतिविधयों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए  कहा कि  दिल्ली पुलिस सीनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं उनकी सुध लेने के लिए कटिबद्ध है।  उन्होंने क्षेत्र के ऐसे सीनियर सिटीजन जो  अकेले रहते है , उन्हें सूचीबद्ध करवाकर विंग में पंजीकृत कराएं , ऐसे एसोसिएशन सहयोग की वे अपेक्षा करते है ।  
इस चर्चा में प्रमुख रूप में वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार केएचसीए, जितिन राजपूत सीनियर  वाईस प्रेजिडेंट  केएचसीए,  एच.सी.गोयल,  बहल  जनरल सेक्रेटरी  सीनियर सिटीजन फोरम एवं अध्यक्ष केएचसीए  कथूरिया कोषाध्यक्ष एससीए ,जी डी शर्मा वरिष्ठ नागरिक एवं वाईस चेयरपर्सन  केएचसीए , दीपक शर्मा जनरल सेक्रेटरी  केएचसीए , एससी दुआ उपाध्यक्ष केएचसीए , मानव, केएचसीए , शेखर केएचसीए , सुश्री तन्वी केएचसीए की गरिमामय उपस्थिति रही।   कार्यक्रम का संयोजन विजय गौड़  सचिव ( जन सम्पर्क ) ने किया।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1