Ad 1
Ad 2
Ad 3

गणतंत्र दिवस पर शम्स राठौड़ का देशभक्ति गीत शान ए हिंदुस्तान दिलीप सेन द्वारा रिलीज़

वसीम सिद्दीकी : मुम्बई

टीवी रियलिटी शो हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स की सफलता से चर्चा में आए दुनिया के सबसे कम उम्र के आयोजक शम्स राठौड़ का नया म्युज़िक वीडियो "शान ए हिंदुस्तान" रिलीज़ हो गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना से भरे इस देशभक्ति गीत को मुम्बई के कंट्री क्लब में संगीतकार दिलीप सेन द्वारा लॉन्च किया गया। इस सॉन्ग की प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रिया राठौड़ हैं जबकि इसका कॉन्सेप्ट और डिजाइन शम्स राठौड़ का है। गीतकार और गायक मुन्ना हनीफ़, संगीतकार साहिल खान हैं। सॉन्ग लांच के अवसर पर अतिथि के रूप में समाज सेविका बबीता सिंह वर्मा भी उपस्थित थीं। वहीं प्रिया फ़िल्म सिने विज़न के लीगल एडवाइजर इकबाल वोरा भी मौजूद रहे। 

प्रिया फ़िल्म सिने विज़न  के बैनर तले बने इस गीत को काफी सराहा जा रहा है। लिजेंड्री म्युज़िक डायरेक्टर दिलीप सेन ने कहा कि मैंने गीत "शान ए हिंदुस्तान" देखा जो बहुत ही अच्छा है। गाना सुनते और देखते हुए देशभक्ति की भावना जाग जाती है। छोटे उस्ताद शम्स राठौड़ ने एक बेहतरीन कॉन्सेप्ट सोचा है। देश की तमाम धरोहर और ऐतिहासिक इमारतों को इस गाने में दर्शाया गया है। मुन्ना हनीफ ने बहुत जोश और एनर्जी से गाया है। प्रिया राठौड़ ने वीडियो का निर्देशन कमाल का किया है। यह गीत 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर खूब बजने वाला गीत है।

शम्स राठौड़ ने कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हमने देशभक्ति के जज़्बे से ओतप्रोत यह गीत रिलीज़ किया है। मेरी कामयाबी में मेरे मातापिता की दुआएं शामिल हैं। मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि दिलीप सेन जैसे दिग्गज संगीतकार को यह गाना खूब पसन्द आया है।

प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रिया राठौड़ ने कहा कि यह कॉन्सेप्ट मेरे बेटे शम्स का है और मैं उस पर बेहद गौरवांवित महसूस कर रही हूं। शम्स राठौड़ के कॉन्सेप्ट पर बनाया गया यह सांग रिलीज कर दिया गया है। यह गीत दरअसल गणतंत्र दिवस पर देश और देशवासियों को हमारी ओर से भेंट है। गीत दिलों में देशप्रेम की ऊर्जा भरने वाला सॉन्ग है।

शम्स राठौड़ के कई और प्रोजेक्ट्स भी जल्द आने वाले हैं। उनका एक रोमांटिक गीत रिलीज़ होने वाला है जिसकी कुछ लाइन शम्स ने सुनाई तो सभी ने पसन्द की।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1