Ad 1
Ad 2
Ad 3

लायंस क्लब अकोला हार्मोनी को रीजन कॉन्फ्रेंस में 22 अवार्ड व इंटरनेशनल पिन बेस्ट प्रेसिडेंट साक्षी बाशानी सम्मानित

दुनिया में सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस इंटरनेशनल की रीजन सूरज की रीजन कॉन्फ्रेंस डिजर्व में अध्यक्ष रीजन चेयरमैन सूरज अग्रवाल, उद्घाटक प्रांत पाल गिरीश सिसोदिया ,प्रमुख अतिथि राजे मुधोजी भोसले ,मुख्य वक्ता कैप्टन रुचिका जैन, उपप्रांत पाल अश्विन कुमार बाजोरिया, राहुल औसेकर, कन्वेनर नरेश चोपड़ा, रीजन सेक्रेटरी वीरेंद्र शाह झोनचेयरपर्सन  सत्यपाल बाशानी मंच पर उपस्थित थे , रीजन कॉन्फ्रेंस में विविध शहरों के 16 क्लब ने भाग लिया।
सामाजिक शैक्षिक और वैद्यकीय  क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारी को सम्मानित किया गया लायंस क्लब अकोला हार्मनी को 22 अवार्ड इंटरनेशनल पिन और इंटरनेशनल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया बेस्ट झोनचेयरपर्सन सत्यपाल बाशानी बेस्ट प्रेसिडेंट साक्षी बाशानी बेस्ट सेक्रेटरी डॉ. संतोष तोषनीवाल बेस्ट कोषाध्यक्ष जितेंद्र गांधी को सम्मानित किया गया कैबिनेट ऑफिसर दर्शन गोयनका ज्योति गोयनका इनको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट और उपाध्यक्ष नूतन जैन को इंटरनेशनल पिन देकर सम्मानित किया गया रीजन कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब हार्मोनी की किरण तोषनीवाल भावना गांधी को कन्वीनर संजय कुमार कर डॉ. निशांत मुखिया उपस्थित थे

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.