Ad 1
Ad 2
Ad 3

श्रीमती केडी मिश्रा को प्रदेश का किया महासचिव नियुक्त ।

Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने डॉ पवित्र मोहन सामंतराय के अध्यक्षता के अंतर्गत पत्रकारों पर बढ़ते हमले : बड़ी चिंता का विषय पर दिनांक 25 /12/ 24 को इंडियन न्यूजपेपर समिति के कांफ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया। सभा में कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशिष्ट अतिथि डॉ मल्लिका गौतम, लॉयर, सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों के अधिकारों के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पत्रकारों के ऊपर वर्षों से घटित हो रहे हमलों को सरकारी अधिनियम पारित कर कम करने की बात की। सूर्यकांत केलकर, संस्थापक भारत रक्षा मंच, पूर्व आरएसएस प्रमुख प्रचारक ने वर्षों से पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों की बात की और पत्रकारों की मूकहीनता को समाप्त करने की बात की।

 

विशिष्ट वाचकों में डॉक्टर क्षितिज गौतम एडवोकेट और लीगल एडवाइजर, श्री अरुण गोयल, श्री संजय राय, श्री विवेक शुक्ला, श्री जवाहर जैरथ, श्री सुरेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कई सदस्यों ने भाग लिया और आयोजन में अपनी भागीदारी दी। आयोजन की विशेषता यह भी रही की राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ दिल्ली एनसीआर की इकाई जोड़ी गई और श्री वीरेंद्र सैनी को दिल्ली अध्यक्ष और श्रीमती केडी मिश्रा को प्रदेश महासचिव के तौर पर नियुक्त किया गया। आयोजन का संचालन आकांक्षा द्वारा किया गया। एक सफल आयोजन का अंत भोजन और बहुत सारी रचनात्मक बातचीत के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.