Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल के दूरदर्शी नेतृत्व में, वर्ष 2027 में होगी द्रव सेवन मुक्त दिल्ली

Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi

उपराज्यपाल दिल्ली के निर्देशानुसार , सचिव ( युवा मामले ) भारत सरकार की प्रेरणा एवं  विशेष आयुक्त पुलिस ( अपराध) दिल्ली पुलिस के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी परिसर में मादक पदार्ध सेवन उन्मूलन जागरूकता समारोह हुआ सम्पन्न हुआ । देश की राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार की प्रमुख एवं सचिव ( युवा मामले ) भारत सरकार द्वारा  भेजा सन्देश  तालिओं की गड़गड़ाहट के  साथ पढ़ा गया।  समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ली द्रव सेवन उन्मूलन अभियान जुड़ने की प्रतिज्ञा। कार्यक्रम की अगुवाई की मदरलैंड वॉइस के ब्यूरो चीफ एवं अध्य्क्ष भागीदारी जन सहयोग समिति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल दिल्ली के निर्देशानुसार  , मीता राजीवलोचन सचिव ( युवा मामले ) भारत सरकार की प्रेरणा से  एवं देवेश चंद्र श्रीवास्तव आईपीएस  विशेष आयुक्त पुलिस ( अपराध) दिल्ली पुलिस के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली पुलिस (अपराध शाखा ) , राष्ट्रीय सेवा योजना दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी एवं भागीदारी जन सहयोग समिति  के संयुक्त तत्वावधान में "नशीले पदार्थ सेवन उन्मूलन , कानून, प्रवर्तन और जागरूकता" पर प्रभावशाली और विचारोत्तेजक जागरूकता कार्यक्रम ऑडिटोरियम यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किया गया। 

 तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मीता राजीवलोचन सचिव ( युवा मामले ) भारत सरकार के द्वारा प्रेषित संदेश को पढ़ा गया उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत में युवा शक्ति की संख्या सबसे अधिक है जिनकी सुरक्षित और स्वस्थ समाज को सुनिश्चित करने में अहम् भूमिका है इस लिए हर युवा स्वयं आदर्श बनकर दूसरों को मादक पदार्थों सेवन ना करने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं प्रोग्राम ऑफिसर एवं योजना के सदस्यों से आग्रह है किया कि वे इस अभियान के संदेश को भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली पुलिस/ अपराध शाखा के कुशल मार्गदर्शन मे जन जन तक पहुँचने का सशक्त माध्यम बने । मीता राजीवलोचन ने  दिल्ली पुलिस / अपराध शाखा , यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भागीदारी जन सहयोग समिति संयुक्त  अनुकरणीय प्रयास की सराहना की ।

 इस अवसर ओर बोलते हुए मुख्य अतिथि संजय भाटिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/ क्राइम ने कहा कि ड्रग सेवन उन्मूलन जन जागरूकता के प्रति पुलिस कटिबद्ध है  । अपने उद्घाटन भाषण में दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के कुलपति रविचंद्रन वी ने छात्र- छात्राओं से अपील करी कि वे रोल मॉडल बनकर दूसरों के लिए प्रेरणा का माध्यम बने।  विशिष्ट अतिथि विजय गौड़ ब्यूरो चीफ मदरलैंड वॉइस दैनिक  एवं अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति ने कॉलेज जीवन के प्रेरणा पूर्ण रोचक संस्मरण के साथ बताया कि धूम्रपान एवं ड्रग सेवन के पहले दिन ना कहने का साहस ही सुखी जीवन के मार्ग खोलता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के इस अभियान के जज़्बे के लिए सलाम तो बनता है।  सर गंगा राम हॉस्पिटल की सीनियर परामर्शदाता डॉक्टर सजीला मैनी ने नशे की लत पर चिकित्सा दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और इस पर पड़ने वाले शारीरिक और मानसिक प्रभावों पर विस्तृत  चर्चा की। प्रो. हरविंदर पोपली  ने पुलिस द्वारा नशे के दुरुपयोग और तस्करी से निपटने में आने वाली प्रवर्तन चुनौतियों पर प्रकाश डाला। 

भीष्म सिंह आईपीएस उपायुक्त पुलिस/ (अपराध )  एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स , विजय गौड़  समिति अध्यक्ष , डॉ सजीला मैनी , प्रो. पी.के. साहू, , डॉ हरविंदर पोपली , , प्रो. राजीव टोंक, डॉ. प्रभोद चंदर शर्मा (एसोसिएट डीन अकादमिक) ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित की।  

  यूनिवर्सिटी से डॉक्टर डॉक्टर सुरेश एवं डॉक्टर पारुल शर्मा, सहायक आयुक्त पुलिस राज कुमार एवं अनिल शर्मा,  डॉक्टर आकीब बट्ट के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, डॉ० महेश शर्मा पत्रकार  को मादक पदार्थ सेवन उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।     कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ तिवारी, जनरल सेक्रेटरी, स्टूडेंट्स काउंसिल द्वारा प्रतिज्ञा दिलाना, विशेषज्ञ वार्ता, नुक्कड़ नाटक, . नशे की लत के लक्षण, उपलब्ध हेल्पलाइन और रोकथाम में परिवार की भूमिका पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी और पेंटोमाइम शो आकर्षण के केंद्र रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1