भाजपा नेता लेफ्टिनेंट कर्नल हुंडल द्वारा सदर बाजार में हेल्थ चेक अप कैंप एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम
Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi
प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता लेफ्टिनेंट कर्नल रणदीप हुंडल द्वारा सदर बाजार दिल्ली कैंट मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल हुंडल की चार पीढ़ियां भारतीय सेना के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करती आ रही हैं।समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान,शिक्षा,स्वास्थ्य में सुधार हेतु श्री हुंडल काफी लंबे समय से अपने एनजीओ ओक इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से लगातार सेवारत हैं। वह अपने इस सेवा को विस्तृत आयाम देने हेतु राजनीति में आने के लिए प्रेरित हुए तथा दिल्ली कैंट की जनता की भी भारी मांग पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वह दिल्ली कैंट विधानसभा से भाजपा के प्रबल दावेदार हैं। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाया है।
दिल्ली कैंट में पीने की पानी बिजली आदि की भारी समस्या है।अगर भाजपा उन्हें कैंट से उम्मीदवार बनाती है और वह चुनाव में विजयी होते हैं तो क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ युवाओं के रोजगार, बुजुर्गों के पेंशन, अनधिकृत कॉलोनी की समस्याओं पर गंभीरता से काम करेंगे।अपने एनजीओ के माध्यम से उन्होंने दिल्ली कैंट क्षेत्र की जनता की इतनी सेवा की है कि उनकी लोकप्रियता के कारण अन्य दावेदारों में जबरदस्त खलबली देखने को मिल रही है।