Ad 1
Ad 2
Ad 3

सम्मान अवसर आने वाले समय की अहम् जिम्मेदारियों को निभाने की कटिबद्धता का अहसास है : विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जे एस एस

Shikha Dutt Sharma Spl. Correspondent-Delhi

यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रोफेसर रघुवीर सिंह , मोती लाल चेयर प्रोफेसर मेहराज मीर सहित चार फैकल्टी सदस्याएं हुई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 

के आर मंगलम यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति ने कहा कि  सम्मान अवसर आने वाले समय की  अहम् जिम्मेदारियों  को निभाने की कटिबद्धता का अहसास है।  उन्होंने जीवन में नेतृत्व का अर्थ है कि आपने लोगों के ह्रदय पर जीत प्राप्त की है , जिसके लिए आप योग्यता पर खरे उतरे है।  राष्ट्रीय विकास में जन जागरूकता एक रचनात्मक दिशा प्रदान कर उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है।  सम्मान सत्र की अध्यक्षता डॉ. किरण चड्डा सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी ने की।  

इस अवसर पर विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जे एस एस  एवं भारत सरकार की पूर्व संयुक्त सचिव, लेखिका, कवि और प्रेरक वक्ता डॉ. किरण चड्डा  ने  संयुक्त रूप में भागीदारी जन सहयोग समिति की ओर से यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रोफेसर रघुवीर सिंह , मोती लाल चेयर प्रोफेसर मेहराज मीर एवं डॉ० शिखा दत्त शर्मा  को राष्ट्रीय जन जागरूकता पुरस्कार मैडल से सम्मानित किया।  इसी अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए डॉ० कावेरी शर्मा , डॉ० इंदरप्रीत कौर , डॉ० शिखा दत्त शर्मा एवं डॉ० नीरज कुमारी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के आर मंगलम यूनिवर्सिटी को जन जागरूकता कार्यक्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए  जन जागरूकता राष्ट्रीय पुरस्कार ( संस्थागत पुरस्कार ) ट्रॉफी प्रदान की जिसे प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ० नीरज कुमारी ने ग्रहण किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.