Ad 1
Ad 2
Ad 3

के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय द्वारा जिला युवा संसद का सफल आयोजन सम्पन्न

Bureau Chief Vijay Gaur - New Delhi

आयोजन के लिए एनएसएस के प्रमुख अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने मिलकर समन्वय किया।हरियाणा के तीन जिलों - रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम से कुल 200 छात्रों ने My Bharat पोर्टल पर पंजीकरण कराया : के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय द्वारा 22-23 मार्च 2025 को जिला युवा संसद (DYP) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय "एक राष्ट्र, एक चुनाव: विक्षित भारत की ओर मार्गदर्शन" रहा, जिसमें तीन जिलों—रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम के प्रतिभागियों का चयन स्क्रीनिंग प्रक्रिया के पश्चात किया गया। छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन के लिए एनएसएस के प्रमुख अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने मिलकर समन्वय किया। कार्यक्रम में तीन जिलों - रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम से कुल 200 छात्रों ने My Bharat पोर्टल पर पंजीकरण कराया, जिनमें से स्क्रीनिंग के बाद 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया। छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम में श्री नरेंद्र आहुजा विवेक (पूर्व राज्य औषधि नियंत्रक हरियाणा), श्री टी.आर. केम (पूर्व यूजीसी सचिव), श्री नवीन गुलिया (जिला युवा अधिकारी), प्रोफेसर मेहराजुद्दीन मीर (मोतीलाल नेहरू चेयर), डॉ. राहुल शर्मा (रजिस्ट्रार, के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय), अधिवक्ता माण सिंह (जूरी सदस्य), सीनियर अधिवक्ता तेजपाल, अधिवक्ता करण चौधरी, अधिवक्ता नवीन गर्ग, डॉ. अंजलि शेखरवाट और श्री शिवम अरोरा जैसी गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र के उपरांत गुरुग्राम जिले के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो अपराह्न 4:00 बजे समाप्त हुई। दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे हुआ, जिसमें रेवाड़ी और फरीदाबाद जिलों के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता दोपहर 1:00 बजे तक चली। तत्पश्चात के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के एनएसएस छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। 

यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रमुख लोकेश  जैन ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि अंत में जूरी सदस्यों द्वारा दोनों दिनों के कुल 10 विजेताओं (पिंकी, तमन्ना दयाल, चरण सिंह, तुषार कालरा, अभिमन्यु यादव, प्रिय, तरुण शर्मा , विष्णु मिश्रा, सात्विक मुखर्जी, दमन सुनेजा) की घोषणा की गई और सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन और अतिथियों ने युवाओं की भागीदारी की सराहना की और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1