Ad 1
Ad 2
Ad 3

जीजीएसआईपीयू,आरटीयू और शारदा विश्वविद्यालय के एनएसएस ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रनिंग कप के साथ दर्ज की अपनी जीत : विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जेएसएस

Bureau Chief Vijay Gaur - Delhi


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भागीदारी जन सहयोग समिति और एनएसएस गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से  किया अंतर-विश्वविद्यालय एनएसएस पोस्टर प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन 

 भागीदारी जन सहयोग समिति और एनएसएस गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में "नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम, इसके अधिनियम, प्रवर्तन और जागरूकता" पर एक अंतर-विश्वविद्यालय एनएसएस पोस्टर प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में एनएसएस गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (जीजीएसआईपीयू,)दिल्ली , एनएसएस राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी राजस्थान ( आरटीयू)  और एनएसएस शारदा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रनिंग कप  के साथ  अपनी जीत दर्ज की।

ये प्रमुख  पुरस्कार मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति डॉ. संगीता ढींगरा सहगल, दिल्ली उपभोक्ता निवारण आयोग की अध्यक्ष, डॉ. रश्मि सिंह, आईएएस, प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर जम्मू और कश्मीर, जिला न्यायाधीश (दक्षिण जिला) डॉ. राजिंदर धर और भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ द्वारा वितरित किए गए। 

  उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ ने समिति की ओर से  सभी यूनिवर्सिटी   एनएसएस कोऑर्डिनेटर्स  एवं कॉलेज के  एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स के साथ राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल राउंड के 80  से  चयनित सभी प्रतिभागियों  को मैडल से सम्मानित  किया।  

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शैक्षणिक संस्थान थे एनएसएस दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) ,   एनएसएस  के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय, एनएसएस शारदा, विश्वविद्यालय, मानव रचना विश्वविद्यालय, एनएसएस लिगाया विश्वविद्यालय, एनएसएस ललिता देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड साइंसेज, एनएसएस जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, एनएसएस माता सुंदरी कॉलेज डीयू, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, एनएसएस वनस्थली विद्यापीठ,एनएसएस गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय इसके विभाग और संबद्ध कॉलेजों के साथ जिनमें यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बायो टेक्नोलॉजी (यूएसबीटी) यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन (यूएसडीआई) विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड टेक्निकल कैंपस (वीआईपीएस-टीसी) गुरु तेग बहादुर चतुर्थ शताब्दी इंजीनियरिंग कॉलेज (जीटीबी4सीईसी) इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईआईटीएम) आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी) नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एनडीआईएम) रुक्मिणी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (आरडीआईएएस)

 उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम आयोजन  में  भागीदारी जन सहयोग समिति के साथ 7 विश्वविद्यालयों , अन्य शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही जिनमें प्रमुख हैत्त प्रदेस   राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा राजस्थान, दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू), मानव रचना विश्वविद्यालय, एनएसएस लिंग्यास विश्वविद्यालय, एनएसएस केआर मंगलम विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल बैंकिंग , एनएसएस ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनज्मेंट एंड साइंसेज़, एनएसएस जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज डीयू, हंसराज कॉलेज डीयू, गीता पांडे फाउंडेशन, इसरानी बिल्डवेल, कारतूस इंटरनेशनल, एनएसएस विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आरडब्ल्यूए कैलाश हिल्स, एनडीएमसी एएबीवी गोल मार्केट, एनडीएमसी एएबीबीवी, गोल मार्केट, डी.ए.वी. नागेश्वर पब्लिक स्कूल, रांची, झारखंड।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.