सुप्रसिद्ध समाजसेवी के एल बग्गा एवं सुप्रसिद्ध हिंदी सेवी अमर नाथ शास्त्री रनिंग ट्रॉफी जीत कर एन एल यू भोपाल एवं दीपसरु से दिव्या सैमुअल एवं पारुल शर्मा ने रचा इतिहास
Bureau Chief Vijay Gaur - New Delhi
भागीदारी जन सहयोग समिति और एनएसएस गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से "ड्रग्स के उपयोग की रोकथाम, इसके अधिनियम, प्रवर्तन और जागरूकता" पर एक शोध प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों से छात्रों और संकाय सदस्यों सहित 45 प्रतिनिधि आए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार , नकद पुरस्कार एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी के एल बग्गा एवं सुप्रसिद्ध हिंदी सेवी अमर नाथ शास्त्री रनिंग ट्रॉफी जीत कर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल एवं दीपसरु से दिव्या सैमुअल एवं पारुल शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जीत दर्ज कर इतिहास रचा। इन राष्ट्रीय पुरस्कारों में हिंदी वर्ग में दूसरा एवं तीसरा पुरस्कार रजनी चौहान बनस्थली विद्यापीठ एवं वैभव गोयल भारतीय एवं आशुतोष देसवाल सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ ने तथा इंग्लिश वर्ग में दूसरा एवं तीसरा पुरस्कार जीतेन्द्र मुंजाल एवं अफ्तार अउरूज ने जीता।
पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि डॉ० न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल प्रेजिडेंट दिल्ली कंस्यूमर रेड्रेसल कमीशन के साथ डॉ० रश्मि सिंह आईएएस प्रिंसिपल रेजिडेंट कमीशनर जम्मू एंड कश्मीर , डिस्ट्रिक जज ( साउथ डिस्ट्रिक्ट ) डॉ० राजिंदर धार एवं विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति ने किया
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का समन्वय भागीदारी जन सहयोग समिति के साथ 7 विश्वविद्यालयों और 40 कॉलेजों सहित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू), मानव रचना विश्वविद्यालय, एनएसएस लिंग्यास विश्वविद्यालय, एनएसएस केआर मंगलम विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल बैंकिंग , एनएसएस ललिता देवी इंस्टीट्यूट शामिल थे। प्रबंधन और विज्ञान विभाग, एनएसएस जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज डीयू, हंसराज कॉलेज डीयू, गीता पांडे फाउंडेशन, इसरानी बिल्डवेल, कारतूस इंटरनेशनल, एनएसएस विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आरडब्ल्यूए कैलाश हिल्स, एनडीएमसी एएबीवी गोल मार्केट, एनडीएमसी एएबीबीवी, गोल मार्केट, डी.ए.वी. नागेश्वर पब्लिक स्कूल, रांची, झारखंड।