उदित नारायण, सूफी सिंगर बिस्मिल पहुंचे संगीतकार उस्मान खान की शादी की 25वीं सालगिरह पर
मुम्बई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार उस्मान खान की शादी की 25वीं सालगिरह के अवसर पर फ़िल्म जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं जिनमें महान गायक उदित नारायण, सूफी गायक बिस्मिल, लिजेंड्री अदाकार रंजीत, विंदु दारा सिंह, साजिद (वाजिद) इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है।
यहां उपस्थित सभी मेहमानों ने संगीतकार उस्मान खान को उनकी शादी की 25वीं सालगिरह पर उन्हें बधाई दी। संगीतकार उस्मान खान ने सभी अतिथियों का आभार जताया। यह एक भव्य आयोजन था जहां डेकोरेशन से लेकर खान पान तक सब कुछ आला दर्जे का था।
म्युज़िक डायरेक्टर उस्मान खान की शादी की 25वीं एनिवर्सरी दरअसल एक संगीतमय शाम में बदल गई जहां लाइव गीत संगीत का माहौल मेहमानों के लिए खुशनुमा था।