Ad 1
Ad 2
Ad 3

अमरिन उर्दू विद्यालय में विदाई समारोह संपन्न

अकोला : अमरिन उर्दू मायनोरिटि एज्युकेशन सोसायटी अकोला द्वारा संचालित अमरिन उर्दू माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय(विज्ञान व कला)शादाब नगर अकोट फैल अकोला में शनिवार ८ फेब्रुवारी २०२५ को कक्षा दसवी और बारावी के छात्रो के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संस्था अध्यक्ष अलहाज गुलाम आरिफ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथीयो के तौर पर बालापुर विधानसभा मतदारसंघ के आमदार मा. नितीन देशमुख, अकोला पश्चिम विधानसभा मतदारसंघ के आमदार मा.साजिद खान पठाण, पुर्व नगर सेवक मोहम्मद नौशाद, पुर्व नगर सेवक मोहम्मद इरफान, अब्दुल सलाम ( समाज सेवक ), प्रसिद्ध साहित्यिक डॉ. अजीम नवाज राही, श्रीकात ताले सर , मोहम्मद इक्बाल सैफी, मुख्याध्यापक मोहम्मद सोहेल अख्तर, डॉ. मुजाहिद अहेमद, प्राचार्य आयशा आरिफ, मौरनिग इन्चार्ज महेविश आरिफ, गुलाम फारुक, अजहर हुसैन अन्सारी, सैय्यद शहेबाज एवं शेख रिजवान इत्यादी उपस्थित थे. कुरान की तिलावत और नात से कार्यक्रम प्रारंभ हुवा. अध्यक्ष एवं प्रमुख अतिथीयो का शाल, पुष्पगुच्छ और मोमेनटो दे कर स्वागत किया गया. प्रसतावना मोहम्मद रफीउददीन मुजाहिद ने प्रस्तुत की. कक्षा ९ वी, १० वि और ११ वी १२ वी के छात्रो ने भाषन प्रस्तुत किये. प्रमुख अतिथीयो एवं अध्यक्ष महोदय ने छात्रो का मार्गदर्शन करते हुये उन के उज्वल भविष्य की कामना कि. संचालन डॉ. मुजाहिद अहेमद और आभार प्रदर्शन मोहम्मद सोहेल अख्तर ने प्रस्तुत किया. विदाई समारोह कि सफलता के लिये सभी शिक्षक, शिक्षीकाये एवं ९ वी और ११ वी के छात्रो ने परिऋम किया. इस अवसर पर स्वादिष्ट भोजन का भी प्रबंध किया गया था.

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1