टीका लगाना, सफलता का प्रतीक है - अवधेश बहन जी
Gulshan Paruthi - Gwalior
मालनपुर, ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर के कैंपस में भाई दूज का कार्यक्रम मनाया गया l जिसमें ब्रह्माकुमारीज मध्य प्रदेश की निर्देशिका आदरणीया राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी भोपाल से पधारी l उन्होंने सभी भाई बहनों को आत्मिक स्मृति में टिकने का आग्रह किया l बहने भाई के माथे पर जो तिलक करती हैं l वह वास्तव में स्वयं के स्वमान में टिकने का ही प्रतीक है और यह भी वह कहती है मेरा भाई हर क्षेत्र में सफलता को प्राप्त करें और भाई बहन को सुरक्षा का वचन देता है l वास्तव में हर पल की सुरक्षा तो परमात्मा ही कर सकता है l इसका मतलब हमें अपनी आत्मिक स्मृति में टिक कर परमात्मा का ध्यान सदा रखना है l कार्यक्रम में मालनपुर ब्रह्माकुमारीज की संचालिका ज्योति बहन ने प्रतिज्ञा कराई l हम अपने दृष्टि वृत्ति को पवित्र बनाएंगे, हर एक का सम्मान करेंगे, कभी किसी के प्रति बदले का भाव नहीं रखेंगे l
पोरसा संचालिका रेखा बहन ने परमात्मा का ध्यान करा कर सभी का मन एकाग्र कराया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे डॉक्टर केशव पांडे पी आर ओ एवं कई संस्थाओं के सहवागी ने कहा - हमें अपनी सोच को सकारात्मक बनाना है l अपने जीवन को सकारात्मक बनाना है तभी हम अन्य व्यक्ति के दिल में अपना स्थान बना सकते हैं l जिसके लिए आध्यात्मिकता का होना अति आवश्यक है l अतिथि रूप में पहुंचे डॉ सौरव मिश्रा जी मल्टीस्पेशलिस्ट मिश्रा हॉस्पिटल डायरेक्टर - उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं दी l इसी कड़ी में डॉ विवेक एवं अरविंद gemini, यदुवंश रिटायर कमांडेंट बीएसएफ ने भी अपनी शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम में सतनाम, राम, विवेक, महेश, नितेश, प्रसाद, कंचन, पूजा, सृष्टि, गंगा, सृष्टि, विमल, सुमन, जया, प्रीति, एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l