रतनगढ़ मेले में ग्वालियर पुलिस व प्रशासन के द्वारा भक्तों को दी गई विशेष सुविधा

Gulshan Paruthi - Gwalior

मंदिर के सबसे क़रीब लगभग 300 मीटर दूर पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई, जहां भक्तों को 6-8 किलोमीटर पैदल चलने से दिलाई राहत।

  • जहां 50-100 बाइक पार्क होती थी वहाँ पुलिस ने 3000 वाहन खड़े करवाये।
  • पुलिस वालों ने ख़ुद रोटी बनाकर खाई और जंगल में रहकर 24 घंटे अपना फ़र्ज़ निभाया।
  • पुलिस जवानों के कर्तव्य निर्वहन की हुई जमकर तारीफ़।
  • पहली बार कोई भी जेब कटने व बाइक चोरी की रिपोर्ट नहीं आई।
  • पुलिस ने गुमशुदा काउंटर में बच्चों को चॉकलेट, आइसक्रीम खिलाई और परिजनों से मिलाया।

दीपावली की दूज को रतनगढ़ में लगने वाले मेले के लिए ढाई माह पहले ग्वालियर कमिश्नर श्री मुकेश खत्री, ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना के द्वारा कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) की उपस्थिति में पुलिस व प्रशासन अधिकारियों की रतनगढ़ में मीटिंग लेकर सभी विभागों को संसाधन उपलब्ध कराने व अवसंरचना निर्माण के लिए निर्देशित किया था। जिसका तब असर देखने को मिला जब बेहट थाना क्षेत्र की ओर से आने वाले भक्तों को ख़ाँदी पुलिया के पहले जो कि मंदिर से सिर्फ़ 300 मीटर दूर है तक वहाँ लाने की सुविधा मिली। इसके पहले मेले में भक्तों को कम से कम 3 किलोमीटर और 12 किलोमीटर दूर अपने वाहनों को पार्किंग में पार्क कर पैदल चलना पड़ता था। इस बार दो किलोमीटर से ज्यादा पैदल नहीं चलाया गया और भक्तों को शीघ्र दर्शन की सुविधा पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई।

कैसे हुआ यह संभव - मंदिर समिति द्वारा पार्किंग की साफ़ सफ़ाई व समतलीकरण करवाया गया और वाहन क्षमता 10 गुना तक बड़ा दी गई। अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा भी मेले के अवसर पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमण किया गया और फोर्स को बीफ किया गया। उसके बाद एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल व थाना प्रभारी बेहट निरीक्षक पुरन शर्मा, उपनिरीक्षक सुरेश कुशवाह, उपनिरीक्षक शिवम् सिंह राजावत थाना उटीला ने रात भर जागकर पार्किंग में ड्रैगन टॉर्च व पार्किंग के लड़कों के सहयोग से व्यवस्थित वाहन लगवाये जिससे जहां 50 बाइक खड़ी होती थी वहाँ 3000 से ज्यादा बाइक खड़ी हुईं।

एसडीएम तानसेन एस.के. त्रिपाठी ने लगातार पर्यवेक्षण कर पार्किंग में लाइट पानी व उद्घोषणा की सुविधा को 48 घंटे चालू रखवाया। भक्तों ने इस बार पुलिस प्रशासन के कार्यों की जमकर तारीफ़ की। 48 घंटे से ज्यादा चले मेले में एक भी चोरी, जेब काटने की सूचना न आना पुलिस की सक्रियता व संवेदनशीलता का परिचय रहा। पुलिस ने गुमशुदा काउंटर में बच्चों को चाकलेट, आइसक्रीम खिलाए और परिजना से मिलाया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.