Ad 1
Ad 2
Ad 3

अंगदान महा दान : प्रो. हरप्रीत कौर कॉलेज प्रिंसिपल

विजय गौड़ ब्यूरो चीफ

        माता सुंदरी कॉलेज फॉर वूमेन दिल्ली विश्वविद्यालय में दधीचि देहदान समिति द्वारा अंगदान उत्सव के उपलक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें समिति की ओर से प्रतिनिधि गीता आहूजा (सचिव) एवं पूनम मल्होत्रा जी(कार्यकरिणी सदस्य एवं मंडल संयोजिका)ने मंच साझा किया । कॉलेज का प्रतिनिधित्व प्रो. हरप्रीत कौर (प्रिंसिपल) , डॉ. उज़्मा नदीम एन एस एस प्रोग्राम अफसर द्वारा रहा। 
गीता आहूजा ने अंगदान विषय से संबंधित कई वीडियो दिखाएं जिन्हें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक देखा । साथ ही दधीचि गीत को सभी ने आनंद के साथ देखते हुए गुनगुनाया । पूनम मल्होत्रा जी ने पीपीटी के माध्यम से अंगदान,नेत्रदान, देहदान विषय के प्रति सभा में उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया । छात्राओं के साथ वार्तालाप करते हुए जानकारी दी गई। 

 डॉ. उज़्मा नदीम एन एस एस प्रोग्राम अफसर  ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि vसेशन के दौरान छात्राओं ने शुरू से लेकर अंत तक अपना उत्साह व रुचि को दर्शाया । कॉलेज में बहुत बड़े पैमाने पर दिवाली मेला लगा हुआ था । जिसमें समिति ने भी अपना स्टॉल लगाया । जिससे कि अधिक से अधिक छात्राओं को विषय के प्रति जागरूकता हो । स्टॉल की बागडोर सुरेश चौधरी जी ने संभाली। छात्राओं द्वारा पांच फॉर्म और कई पत्रक लिए गए । अंत में भेंट स्वरूप समिति की ओर से प्रिंसिपल को लाइब्रेरी के लिए किताबें दी गई । समिति की ओर से सुनीता  चड्ढा जी ,अशोक आहूजा जी ,नरेश ढलजी ने भी अपनी उपस्थिति दी । कॉलेज की परंपरा के अनुसार, अतिथियों के स्वादिष्ट भोजन का प्रबंध रहा।जहां सभी ने मिलकर भोजन के साथ इस विषय को लेकर भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा करी। सभी के सहयोग से यह सेमिनार सफल रहा ।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.