Ad 1
Ad 2
Ad 3

हज यात्रा की पहली किस्त 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं जमा।

ताहिर  कमाल सिद्दीकी - इंदौर। 

          इंदौर। सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई ने हजयात्रा-2025 पर जाने वाले हज यात्रियों कि पहली किस्त जमा करवाने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। चयन के बाद जिन हज यात्रियों को पहले 21 अक्टूबर तक 130300 रुपए जमा करवाने थे। इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख, उपाध्यक्ष सूफी आरिफ, सचिव हाजी अमान मेमन  ने बताया कि अब 31 अक्टूबर तक हज 2025 की धनराशि जमा करवाने के बाद दस्तावेज जमा कराने होंगे। 

           इसमें मूल हज आवेदन, बैंक पासबुक, आईडी की फोटो कापी पर सेल्फ अटेस्टेड के साथ पासपोर्ट कॉपी, दो फोटो वाइट बैकग्राउंड, पैसे जमा करवाने की रसीद और मेडिकल प्रमाण पत्र 5 नवंबर तक हज हाउस में जमा करवाना है। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने यह स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय पर किस्त जमा नहीं की गई, तो चयन प्रक्रिया को निरस्त किया जा सकता है। इसलिए सभी चयनित यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर अपनी पहली किस्त जमा करें, ताकि उनकी यात्रा सुनिश्चित हो सके।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.