Ad 1
Ad 2
Ad 3

शिक्षक अब्दुल हफीज बनारसी को 2024 पुरस्कार से नवाजा।

ताहिर  सिद्दीकी - इंदौर। 

          इंदौर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पारुल यूनिवर्सिटी गुजरात द्वारा ट्रांस्फॉरमेटिव लीडरशिप अवॉर्ड 2024 का आयोजन होटल लेमन ट्री इंदौर में किया गया। जिसमें इंदौर से शिक्षाविद एवं प्राचार्य अब्दुल हफीज बनारसी को ट्रांस्फॉरमेटिव लीडरशिप अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। तकरीबन 50 स्कूल  के प्राचार्यों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया और साथ में इन्ही स्कूल से 2-2 प्रमुख टीचिंग स्टाफ को भी सम्मानित किया गया I  

           आज़ाद नगर क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालय जेके मेमोरियल  कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य अब्दुल हफीज बनारसी के साथ उनके स्कूल की शिक्षिका सिमरा नाज़ और रुखसाना खान को को पारुल यूनिवर्सिटी मंच से सम्मानित किया गया। मुसाखेड़ी क्षेत्र के प्रथम एकेडमी स्कूल के प्राचार्य भूपेन्द्र ठाकुर को भी ट्रांस्फॉरमेटिव लीडरशिप अवॉर्ड 2024  से सम्मानित किया गया। स्कूल प्राचार्य और टीचर्स को अवार्ड मिलने पर उन्हें कई लोगों ने बधाई दी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.