कैन्सर से पीड़ित की मदद के लिए समाज के सम्पन्न लोगों को भी जागरूक करने का बीड़ा प्रशंसनीय : राजपाल सिंह निगम पार्षद
Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi
फेडरेशन ऑफ सिनियर सिटिजन ईस्ट ऑफ़ कैलाश अपने सहयोगी डॉक्टर श्रीमती संतोष लाफ्टर योगा व इंडियन कैंसर सोसायटी के द्वारा निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 70 से ज्यादा का निशुल्क टेस्ट परामर्श हुआ साथ ही गरीब को भी समुचित उपचार दवा आदि का प्रबंध हो ऐसा प्रयास भी किया
शिविर में टेस्ट उपचार के साथ लिए अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर विशेष परामर्श देने आए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मरीजों को बेहतर उपचार मिले हो यही उद्देश्य रहा
इस अवसर पर निगम पार्षद राजपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कैन्सर जैसी भयंकर बीमारी को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है यह गम्भीर बात है क्योंकि इससे हमारे समाज का निचला दबका ज़्यादा प्रभावित है जिनमें घर पर काम करने वाली बाई, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मज़दूर दबका आदि शामिल है जो बीड़ी. सिगरेट, गुटका का सेवन करते है इनको कैम्प के माध्यम से जागरूक करने की ये पहल सराहनीय है और इससे भी बड़ी बात यह है कि वे लोग जो कैन्सर से पीड़ित है और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है
फेडरेशन ने उनकी मदद के लिए समाज के सम्पन्न लोगों को भी जागरूक करने का जो बीड़ा उठाया है वो एक अनुकरणीय मिसाल है जो सफल प्रयास एक मील का पत्थर साबित होगा मेरा पूरा विश्वास है उन्होंने फेडरेशन ऑफ सिनियर सिटिजन के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की अन्य सभी ने भी तारीफ की
फेडरेशन के प्रवक्ता पवन शर्मा ने समाचार प्रमुख विजय गौड़ को बताया कि जल्द ही और ऐसे कैंप / जागरूकता अभियान चले ऐसा प्रयास किया जायेगा