'गीता जीवन गीत' सभा सम्मेलन से विश्व में हुआ सात्विक ऊर्जा का संचार
Mahesh Dhoundiyal - Delhi
द्वारका में हुआ ‘गीता जीवन गीत’ सभा सम्मेलन, 11 दिसंबर को होगा गीता जंयती का आयोजन
सात्विक ऊर्जा के संचार को सुनिश्चित करने के लिए हुआ आयोजन: डॉ. वेद टंडन
द्वारका सेक्टर-10 स्थित वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ओ पी टंडन सभागार में पूजनीय गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में ‘गीता जीवन गीत’ सभा सम्मलेन का आयोजन किया गया। गीता जयंती पर वैश्विक स्तर पर होने वाला कार्यक्रम ‘हम एक बने, हम नेक बने’ ‘एक मिनिट-एक साथ गीता पाठ’ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए दिल्ली व देश के अनेक क्षेत्रों के प्रबुद्ध नागरिकों, विद्यालयों के निदेशकों व प्रमुखों व दिल्ली विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर जीओ गीता के राष्ट्रीय शिक्षा संयोजक डॉ. वेद टंडन ने बताया कि इस सम्मलेन का आयोजन 11 दिसंबर 2024 को गीता जयंती के अवसर पर गीता के प्रचार-प्रसार, बच्चों में सुसंस्कार व युवाओं में रचनात्मक ऊर्जा और सम्पूर्ण विश्व में सात्विक ऊर्जा के संचार की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की पवित्र उपस्थिति में मंत्रोचारण के बीच मंगलदीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने संक्षिप्त संबोधन में गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज ने गीता जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की सार्थकता और सनातन की विस्तृत व प्रमाणित परिभाषा से उपस्थित गीता प्रेमियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि केवल उपदेश ही नहीं अपितु जीवन की विषमताओं का उपचार भी है और यह हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है। श्रोताओं से संवाद में उनसे गत वर्ष की भांति गीता जयंती पर एक मिनिट-एक साथ गीता पाठ के संकल्प को प्रत्येक भारतवंशी तक ले जाने का आह्वान किया।
डॉ. वेद टंडन ने विभिन्न प्रांतों से पधारे जीओ गीता के संयोजकों/सहसंयोजकों व सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का उनकी गरिमामयी उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. धनंजय जोशी ने जीओ गीता के प्रयास को समय की मांग बताया और इसकी सार्थकता की सराहना करते हुए दिल्ली के सभी विश्वविद्यालयों में इस कार्यक्रम के आयोजन का संकल्प लिया। सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों ने स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के गीता जयंती 11 दिसंबर 2024 को एक मिनिट एक साथ गीता पाठ के आह्वान को अपने उपक्रमों में करवाने का आश्वासन दिया। गणमान्य अतिथियों में धारावाहिक ‘हम लोग’ में चर्चित नन्हे की भूमिका जीवंत करने वाले कलाकार अभिनव चतुर्वेदी, प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री जीओ गीता, एम पी मिश्रा, पूर्व गृह सचिव, उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश के जीओ गीता के संयोजक, जीओ गीता के दिल्ली संयोजक मोहन गोयल, अनिल शर्मा, एडवोकेट, दिल्ली-एनसीआर के जीओ गीता के सह संयोजक सुभाष ढींगरा, राजेंद्र मोहन मोहला सह संयोजक, डॉ. भरत झा सह संयोजक व आर सी जैन सह संयोजक, बीएम समूह के निदेशक गुरुदत्त अरोड़ा, योगदत्त अरोड़ा के अलावा मध्य प्रदेश जीओ गीता के संयोजक मनोरंजन मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अशोक ठाकुर ने सभी देशवासियों से आगामी 11 दिसंबर को गीता दिवस पर एक मिनिट-एक साथ गीता पाठ करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहन गार्डन की प्रधानाचार्य व कार्यक्रम की संचालिका डॉ. वंदना टंडन के प्रतिनिधित्व में वंदना इंटरनेशनल व कमल मॉडल स्कूल के बच्चों ने गीता के सारगर्भित तीनों श्लोकों का पाठ किया व अपने बाल सुलभ अभिनय से सुसज्जित कृष्ण-लीला पर आधारित नृत्य नाटिका से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अजय तिवारी ने मंच का संचालन करते हुए अपनी वाकपटुता से उपस्थित जनसमूह का ज्ञानवर्धन व मनोरंजन किया।