जिला ग्वालियर के मोहना कस्बे में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया।

Pavan Paruthi - Gwalior

कथावाचक पंडित शुभम अग्निहोत्री ने बद्रीनाथ, केदारनाथ आदि के विषय में विस्तार रूप में समझाया। उसके बाद अत्यन्त भावुकता से भगवान के अनेक भक्तों की कथाओं को सुनाकर श्रोताओं को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। समुद्र मंथन, वामन अवतार कथाओं को सुनाकर श्री राम कथा कथा बड़ी ही मार्मिक चित्रण करते हुए कहा कि जिसे भगवान श्री कृष्ण भगवान को समझना है तो पहले उसे श्री राम जी को समझना होगा। श्री राम हमारे आदर्श हैं उनके द्वारा किए हुए कार्य हमारे लिए अनुकरणीय हैं।हम सबको प्रभु श्रीराम जी का अनुसरण करना चाहिए।

अंत में भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य हुआ पूरा पाण्डाल नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों से गुंजायमान हो गया। श्री राम बिहारी दीक्षित,रिषू दीक्षित और पवन दीक्षित ने बधाइयां लुटाईं। भोलू दीक्षित,नन्दू दीक्षित, श्रीमती कल्पना दीक्षित, श्रीमती एकता दीक्षित, श्री धीरेन्द्र दीक्षित, अश्विनी दीक्षित,श्रीमती प्रमोदिनी दीक्षित, श्रीमती चावली दीक्षित, नम्रता दीक्षित, पिंकी शर्मा, श्रीमती शिवानी दीक्षित, जितेन्द्र तिवारी ( जीतू भैया) आदि लोगों ने भागवत जी की आरती उतारी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.