Ad 1
Ad 2
Ad 3

आदिवासी समुदाय का देश की समृद्धशाली संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान : प्रोफेसर एसके सिंह कुलपति

Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गौरव जनजातीय दिवस मनाया गया।
कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह ने कहा की गौरव हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति में आदिवासी समुदाय का बहुत गहरा और अहम योगदान है। आदिवासी समुदाय की जीवनशैली, परम्परायें, संगीत, नृत्य, कला, और उनके प्राकृतिक संसाधनों के साथ समन्वय ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया है। आदिवासी लोग प्रकृति से जुड़कर अपना जीवन जीते है और पर्यावरण संरक्षण में मत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।आदिवासी समुदाय हमें ये सिखाता है की हम सब भारतीय हैं और हमारी ताकत हमारी एकता में है।

एनएसएस चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश भट्ट ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज का गौरवमयी अतीत समाज के सामने लाना और उनकी संस्कृति तथा परंपराओं का संरक्षण है। राष्ट्र रक्षा के लिये उनके द्वारा किये गये बलिदान का प्रकटीकरण हो और इससे समाज अवगत हो, वे अपनी संस्कृति और परंपराओं का महत्व समझें उन्होंने डॉ शिवलाल, एनएसएस छात्र वॉलिंटियर्स मुकेश पटेल, श्रेष्ठ शर्मा, शक्ति सिंह मीणा,सुभाष मेघवाल सहित सभी का धन्यवाद किया।
एनएसएस नोडल ऑफिसर डॉ पिंकी मीना ने इस कार्यक्रम की महत्ता व आदिवासी समाज की संस्कृति से सभी को रूबरू करवाया I डॉ पिंकी मीना ने आदिवासी लोगो का रहन सहन व प्रकृति से जुड़ाव के विषय में विस्तार से सभी को अवगत करवाया I 

डॉ. एस. डी. पुरोहित जनसंपर्क अधिकारी राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा  ने विजय गौड़ ब्यूरो चीफ को बताया कि 24 नवम्बर 2024 को 14 राजस्थान बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने देओली अरब गांव में एनसीसी दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावशाली गतिविधियों का आयोजन किया गया। उत्सव की शुरुआत कैडेट्स द्वारा एक नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें स्वच्छता (स्वच्छता) के महत्व को रेखांकित किया गया। इसके बाद, गांव में एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें कैडेट्स ने निवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही, कैडेट्स ने स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में कर्नल एसजीएस शेखर, सेना मेडल, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कोटा, कर्नल सुभाष महतो, कमांडिंग ऑफिसर, 14 राज बटालियन एनसीसी, कोटा, लेफ्टिनेंट कर्नल संजय सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, 14 राजस्थान बटालियन, श्रीमती निधि पाठक, प्रधानाचार्या, सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देओली अरब, एनसीसी अधिकारी, श्री बर्डी लाल गोस्वामी, समाजसेवी, गांव के वरिष्ठ नागरिक, 04 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, 08 स्थायी प्रशिक्षक और 120 उत्साही एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। ग्रुप कमांडर ने सभा को संबोधित करते हुए कैडेट्स की देश निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी और समर्पण के लिए सराहना की। उन्होंने उन्हें इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ समाज में योगदान देना जारी रखने के लिए प्रेरित किया। पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता के विजेताओं को ग्रुप कमांडर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एनसीसी दिवस का यह आयोजन न केवल कैडेट्स में गर्व और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि स्थानीय समुदाय को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के सामूहिक लक्ष्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1