श्रीमती कोमल पंत ने अपनी कविता से अपनी पंक्तियों में दर्शाया बनारस के प्रति स्नेह ।
Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi
शिव की नगरी काशी में मातृभाषा हिंदी संगठन के बैनर तले कुमार लक्ष्मीकांत जी एवं धर्मराजी ने रविवार 10 एवं 11 नवंबर 2024 को मातृभाषा हिंदी संगठन की ओर से "काशी कवि कुंभ" का आयोजन किया। रविवार 10 एवं 11 नवंबर 2024 को रामकटोरा (सी.25/2) )-लहुराबीर के वाराणसी में होने की पुष्टि (काशी सेवा समिति का मालवीय सभागार जिसके तहत युवा कवि सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में प्रस्तुति हुई। सम्मानमारोह एवं गायन जिसमें देशभर के 151 कवियों/कलाकारों/संगीतकारों को अवसर देकर कवि कुम्भ का आयोजन किया गया।
द्वितीय सत्र काशी कवि कुंभ सम्मेलन में एमपी की संस्था प्रमुख बीपीएस ठाकुरजी मुख्य अतिथि मौजुद रहे। दिल्ली (रोहिणी) से श्रीमती कोमल पंत ने काशी कुंभ सम्मेलन में भाग लिया और अपनी कविता से बनारस के प्रति स्नेह अपनी पंक्तियों में दर्शाया। उनकी कविता से बनारस के लोग काफ़ी प्रभावित हुए। श्रीमती कोमल पंत को सम्मान में प्रमाण पत्र से सम्मनित किया गया।