थांदला कैथोलिक मिशन स्कूल में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Rahim Sherani Hindustani - Jhabua

 

थांदला कैथोलिक मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

नगर की अति प्राचीन मिशन स्कूल  जो कि 118 वर्षों से भी अधिक समय से संचालित है जिसने अनेक    प्रतिभाए दि है। 

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक वीरसिंह भूरिया ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता की तों कार्यक्रम के कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप पीटर खराड़ी विशेष अतिथि थे खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी। स्कूल प्रबंधक फादर पीटर कटारा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य सिस्टर मिलेना ने शालेय कि प्रगति रिपोर्ट का वाचन किया। उन्होंने बताया कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों में 98 प्रतिशत  विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। 

अतिथियों को बेंड बाजे के साथ जुलुस के रूप में समारोह स्थल तक लाया गया 

कैथोलिक मिशन स्कूल थांदला के वार्षिकोत्सव समारोह की थीम थी (रिश्ते) जिसे छात्र छात्राओं ने बड़ी बखूबी के साथ अपनी प्रतिभा को निभाया । 

बिशप पीटर खराड़ी ने कहा कि ऐसा रोल निभाना बड़ा कठिन होता है।रिश्ते पात्र में बचपन में अपने माता पिता की जिम्मेदारी स्कूल में गुरुजनों की युवावस्था में अपने समाज और मित्रों की जिम्मेदारी का चित्रण किया गया तथा लड़की और लड़के में भेद का जीवंत चित्रण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वीरसिंग भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह स्कूल कई वर्ष पुराना है  जिससे अपना मूल्यांकन करते हुए न केवल अपना सुधार करते हैं बल्कि दूसरे स्कूल भी इस स्कूल से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते हैं। 

विशिष्ट अतिथि दीपेश सोलंकी ने कहा की छात्र छात्राओं ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है बधाई के पात्र हैं वे और अधिक लगन परिश्रम के साथ पढ़ाई करें और स्कूल तथा देश का नाम रोशन करें।  

संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ललित कांकरिया ने कहा कि मेरा इस स्कूल से बहुत ही पुराना रिश्ता है क्योंकि इसी स्कूल से मैंने पढ़ाई की और आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं वे इस स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र भी रहे है। समारोह में फ्लावरलेट स्कूल के प्रबंधक फादर जॉर्ज एवम् पूर्व प्राचार्य सिस्टर बेंसी ने संबोधित किया।   

स्कूल प्रबंधक फादर पीटर कटारा ने सभी अतिथियों का स्कूल स्टाफ का आभार माना तथा छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद धानक एवं पड़वाल ने किया !

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.