मादीपुर के विभिन्न घाटों पर जाकर भूपेंद्र गोठवाल ने लिया छठी मैया का आशीर्वाद
Vijay Gaur Bureau Chief - Delhi
दिल्ली प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल पिछले कई दिनों से मादीपुर में छठ घाटों के बेहतर प्रबंधन के काम में लगे थे। वह अपनी पूरी टीम के साथ कई घाटों पर जाकर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी। श्री गोठवाल छठ पूजा के अवसर पर जाकर वहां लगातार छठ महापर्व के सुचारू संचालन की देखरेख की तथा छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सूर्य उपासना का यह अनुपम पर्व है जिसमें सभी की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने छठ पूजा के पूर्व भी छठ घाटों की सुचारू व्यवस्था के लिए कई संगठनों के साथ बैठक की तथा उन्हें भरपूर सहयोग प्रदान किया।