Ad 1
Ad 2
Ad 3

एसपी ग्वालियर ने जिले के थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली

पवन परूथी – ग्वालियर

कानून व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए खुले आसमान के नीचे घूम रहे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजें: एसपी ग्वालियर

  • थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करें।
  • शहर के बाहरी नाकों पर बैरिकेडिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी पुलिस चेकिंग की जाए तथा 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए।
  • जन्माष्टमी पर मंदिरों में होने वाली भीड़ एवं जुलूस को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (बापूसे) ने आगामी त्यौहार, 21 अगस्त को संभावित भारत बंद, औद्योगिक सम्मेलन, कानून व्यवस्था तथा फरार आरोपियों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिलाओं से संबंधित लंबित अपराधों के संबंध में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री शियाज के.एम. (बापूसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल सहित समस्त सीएसपी, एसडीओपी एवं शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थानावार विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी खुले आसमान के नीचे घूम रहे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजें तथा थाना क्षेत्र में सक्रिय सभी बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।

बेहतर पुलिसिंग एवं कानून व्यवस्था के लिए अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखना बहुत जरूरी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर एवं एनएसए के प्रकरण तैयार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जेल से जमानत पर बाहर आए आरोपियों की जांच की जाए तथा गुण्डों से उनके घर जाकर पूछताछ की जाए तथा उनकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थाना प्रभारियों को जन्माष्टमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आयोजकों की बैठक लेने के निर्देश दिए तथा कहा कि आयोजकों को निर्देशित किया जाए कि जुलूस में डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा तथा जुलूस का मार्ग एवं समय निश्चित किया जाए। इसके अलावा जुलूस के दौरान किसी भी स्थिति में हथियारों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। जन्माष्टमी पर मंदिरों में होने वाली भीड़ एवं जुलूस को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। 21 अगस्त को संभावित भारत बंद को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने 28 अगस्त को आयोजित औद्योगिक सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिए तथा कहा कि 28 अगस्त को औद्योगिक सम्मेलन के अवसर पर वीआईपी भ्रमण एवं शहर में अनेक उद्योगपतियों के आगमन पर विशेष सतर्कता बरतते हुए कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखी जाए।

इसके लिए थाना क्षेत्रों में सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई अभी से शुरू कर दी जाए तथा थाना क्षेत्र में होटल, लॉज एवं धर्मशाला की चेकिंग कर प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए तथा शहर के आउटर प्वाइंटों पर बैरिकेडिंग कर संदिग्धों की प्रभावी पुलिस चेकिंग की जाए तथा 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने कहा कि थाना प्रभारियों को यातायात पुलिस के साथ मिलकर ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि औद्योगिक सम्मेलन के अवसर पर शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने लंबित एससी/एसटी एवं बलात्कार के प्रकरणों में फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान उनके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए, साथ ही अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण संबंधी कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों को दिए गए। इस अवसर पर माइनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों द्वारा की गई कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ/सट्टा एवं नारकोटिक्स के तहत कार्यवाही करने के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.