स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लहराते हुए तिरंगे को देखना, चाहे वह लाल किले पर हो, राज्यों की राजधानियों में हो या हमारे आस-पास हो – आलोक तिवारी।
भूपेन्द्र श्रीटाइम्स – सुल्तानपुर
यह उत्सव, 140 करोड़ से अधिक देशवासियों के साथ अपने इस महान देश का हिस्सा होने की हमारी खुशी को अभिव्यक्त करता है – भूपेंद्र सिंह “मोनू”। सुलतानपुर। पंद्रह अगस्त के दिन, देश-विदेश में सभी भारतीय, ध्वजारोहण समारोहों में भाग लेते हैं, देशभक्ति के गीत गाते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। जब हम बच्चों को अपने महान राष्ट्र तथा भारतीय होने के गौरव के बारे में बातें करते हुए सुनते हैं तो उनके उद्गारों में हमें महान स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाओं की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। हमें यह अनुभव होता है कि हम उस परंपरा का हिस्सा हैं जो स्वाधीनता सेनानियों के सपनों और उन भावी पीढ़ियों की आकांक्षाओं को एक कड़ी में पिरोती है जो आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र को अपना सम्पूर्ण गौरव पुनः प्राप्त करते हुए देखेंगी।
उक्त बातें *आलोक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आलोक तिवारी ने 15 अगस्त के मौके पर विकास खंड दूबेपुर के दादूपुर गांव स्थित सेंट पी डी आर डी स्कूल में बंधुआकला एस ओ की मौजूदगी मे विद्यालय परिसर मे मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर झंडा रोहण करने के दौरान कही। इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि पंद्रह अगस्त के दिन, देश-विदेश में सभी भारतीय, ध्वजारोहण समारोहों में भाग लेते हैं, देशभक्ति के गीत गाते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। जब हम बच्चों को अपने महान राष्ट्र तथा भारतीय होने के गौरव के बारे में बातें करते हुए सुनते हैं तो उनके उद्गारों में हमें महान स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाओं की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। हमें यह अनुभव होता है कि हम उस परंपरा का हिस्सा हैं जो स्वाधीनता सेनानियों के सपनों और उन भावी पीढ़ियों की आकांक्षाओं को एक कड़ी में पिरोती है जो आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र को अपना सम्पूर्ण गौरव पुनः प्राप्त करते हुए देखेंगी। बच्चो ने सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया।
बच्चो की साज सज्जा अध्यापिका वैष्णवी कौशल, रूबा खान ने किया मंच संचालन सुरभि शुक्ला और दीपक ने किया। बच्चो को रंगारंग कार्यक्रम प्रिया, अजरा, रूपम ने सिखाया। स्कूल के अध्यक्ष धन्नजय सिंह ने बच्चो को देश को आजाद कराने वाले बलदानियो के बारे में बताया। स्कूल प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। स्कूल निरंतर आगे बढ़ता रहे इसके लिए अंकिता सिंह और अर्चना अग्रहरी आए दिन स्कूल के अध्यापकों से मिलकर दिशा निर्देश देते रहते हैं।