मेघनगर साईं मंदिर महिला मंडल एवं श्री गणेश महिला मंडल ने देश भक्ति पर भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
रहीम शेरानी हिंदुस्तानी – झाबुआ
एक तरफ आजादी का जश्न तो दूसरी तरफ श्रावण मास के पावन पर्व के भजन।
श्रवण के पावन पर्व एवं स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मना कर मेघनगर साईं मंदिर महिला मंडल श्री गणेश महिला मंडल ने भजन संध्या का भव्य आयोजन नगर के व्यस्त मार्ग साईं चौराहा साईं मंदिर पर दोपहर में आयोजित किया। साईं बाबा के मन्दिर पर सभी ने पहुंच कर श्रद्धा पूर्वक बाबा के यहां मत्था टेक पूजा – अर्चना कर देश भक्ति एवं धार्मिक भजनों को अपने मुखबिंद से मधुर संगीत एवं ढोलक की थाप मंजीरो की खनखनाहट पर नृत्य करते हुए बाबा कि आराधना की।
मेघनगर साईं महिला मंडल श्री गणेश महिला मंडल ने देर रात्रि तक देशभक्ति एवं धार्मिक भजनों को अपने मुखारविंद से प्रस्तुत किया तो पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। सबका मालिक एक साईं मंदिर पर भजन संध्या में महिलाओं का उत्साह देखा गया। एक तरफ आजादी का जश्न तो दूसरी तरफ श्रवण मास के पावन पर्व के भजन। मेघनगर साईं मंदिर पर हुए भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।