Breaking News

बिना रॉयल्टी गिट्टी एवं डस्ट ले जाने वाले तीन डंफर पकड़ कर थाने में रखबाये.

गुलशन परुथी/मनीष माहौर 

             भिंड - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले में प्रभावी रूप से चलाए जा रहे अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के क्रम में एसडीएम लहार के निर्देशन में नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा के द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहन करते तीन डंफरों पर देर रात  कार्रवाई की गई।

              त्रिपाल से ढक कर ले जा रहे थे बिना रॉयल्टी की डस्ट रविवार देर रात जानकारी प्राप्त हुई की डंपरों के माध्यम से बिना रॉयल्टी की रेत, गिट्टी एवं अन्य खनिजों का परिवहन किया जा रहा है जिसके क्रम में रणनीति बनाते हुए दो गाड़ियों से नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा अपने साथ पटवारी एवं सुरक्षा गार्ड को लेकर एसडीएम लहार  के निर्देशन में परिवहन मार्ग पर पहुंचे जहां लगभग एक से डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद रात करीब 11:00 बजे अवैध डंपरों का परिवहन दिखाई दिया जिन्हें रोकने पर रॉयल्टी दिखाने के लिए कहा गया परंतु उनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी अतः अवैध परिवहन करते हुए दो गिट्टी के एवं एक डस्ट के डंपर पर कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने पटवारी एवं सुरक्षा गार्ड के माध्यम से तीनों डंपरों को ले जाकर थाना  लहार में रखवाया एवं थाने में सुपुर्दगी दी गई।

             प्रकरण बनाकर कलेक्टर खनिज शाखा को भेजा जाएगा अनुविभागीय अधिकारी लहार विजय सिंह यादव ने बताया कि तीनों डंपरों को जप्त कर अभिरक्षा में रख दिया गया है एवं तीनों ही डंपरों के विरुद्ध प्रकरण बनाकर जुर्माना हेतु कलेक्टर खनिज शाखा भिंड को भेजा जाएगा।

             इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा के साथ पटवारी नरेंद्र सिंह राजावत, मुलायम सिंह, राम सिंह एवं सुरक्षा गार्ड फिरंगी सिंह, वाहन चालक श्याम सिंह परिहार उपस्थित थे ।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.