उज्जैन पुलिस ने शहीद स्मारक पर किया वीर जवानों को नमन।
गुलशन परुथी - ग्वालियर।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में दिनांक 21.10.2024 से 31.10.2024 तक पुलिस झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक को पुलिस लाईन के प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीद जवानों की शहादत एवं वीरगति को याद कर नमन किया जाकर झण्डा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मोमबत्ती जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। शहीद स्मारक को विशेष रूप से सजाया और पुष्प अर्पित कर शहीदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रक्षित निरीक्षक श्री रंजित सिंह, सूबेदार स्वाति कामले व जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी द्वारा शहीद स्मारक में मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया।
यह कार्यक्रम 21 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से पुलिस बल के शहीदों को श्रद्धांजली दी जावेगी।