Ad 1
Ad 2
Ad 3

कैलाश हिल्स में हुआ विशाल दीपावली मिलन।

विजय गौड़ ब्यूरो चीफ - दिल्ली। 

               ग्रेटर कैलाश वार्ड से काउंसलर शिखा राय एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज की गरिमामय उपस्थिति कैलाशा 24 का आयोजन कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव नागपाल जी के नेतृत्व  और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितिन राजपूत उल्लेखनीय भूमिका के साथ संपन्न हुआ। इस अद्भुत कार्यक्रम कैलाशा 24 में विशेष आकर्षण रहा बंपर तंबोला, लक्की डिप, अद्भुत कंपटीशन , जिसमें दोनों दिन में लाखों रुपयों के आकर्षक उपहार कॉलोनी के ही निवासियों की मदद से स्पॉन्सर किए गए थे। अक्टूबर माह में आने वाले सभी निवासियों के जन्मदिन और सालगिराह मनाई गईं। इस कार्यक्रम में सामाजिक गतिविधियों पर भी ध्यान दिया गया, मानव मंदिर गुरुकुल, सराय काले खां के बच्चों द्वारा एक देशभक्ति की अद्भुत प्रस्तुति दी गई, साध्वी समता श्री जी को गुरुकुल के बच्चों के लिए कुछ खेल का समान भेंट किया गया।

          कैलाशा 24 के आयोजन के लिए करीब 100 निवासी परिवारों ने बढ़ चढ़कर अनुदान दिया, कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन ने इन सभी का धन्यवाद करते हुए ऐसा ठाना है कि , जो भी अनुदान बचेगा उस से पूरे कैलाश हिल्स में सुरक्षा को ले कर विकास कार्य किए जाएंगे। 

       मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के सह बौद्धिक प्रमुख,  मिथिलेश ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और जैसे पूरी टीम ने मिल कर इतना विशाल आयोजन किया ऐसे ही देश के लिए पारस्परिक सौहार्द एवं सद्धभावना का अनुकरणीय उदाहरण है उन्होंने अपने अंदर के स्वयंसेवक को जगाए रखने की बात कही और पूरे संघ परिवार की तरफ से सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली की मंगलकामनाएं दीं।

          इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश विधान सभा से विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज जी ने कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन की टीम का गर्मजोशी से स्वागत करने का शुक्रिया किया और यहां तक कहा कि उन्हें अपने करियर में एक कार्यक्रम में इतने उपहार आज तक नहीं मिले जितने इस कार्यक्रम में भेंटस्वरूप मिलें, इसके लिए उन्होंने पुनः पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए, आगामी दिनों में कई योजनाओं से कैलाश हिल्स को लाभान्वित करने के वायदे किए , एवं सभी निवासियों की दीपावली मंगलमय हो , ऐसे संदेश दिए। इसी कड़ी में  निवासियों ने प्रेम और आदर के साथ स्वागत किया , विशेषकर मातृ शक्ति में उनके लिए उत्साह देखते ही बनता था। 

          ग्रेटर कैलाश वार्ड से काउंसलर  शिखा राय ने अपने उद्बोधन में रोज़ सुबह कैलाश हिल्स को एक परिवार की तरह दिल से याद करने की बात कही, एवं सभी को दीपावली मंगलमय भी दी, उन्होंने बहुत देर तक कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों , विशेषकर महिलाओं के साथ गरबा डांडिया किया और सूरज शर्मा डांस अकादमी के बच्चों की परफॉर्मेंस की सराहना भी करी, और पास ही के अशोका बिंदुसार कैंप के बच्चों को निःशुल्क डांस सिखाने के लिए सूरज शर्मा सर की जम कर प्रशंसा भी की। ऐसा ही एक सामाजिक संगठन राइजिंग स्टार्स के बच्चों द्वारा अपनी कलाकारी एवं प्रतिभा का प्रदर्शन इस मेले में किया गया एवं एक दिया शहीदों के नाम से एक तिरंगे वाला दिया जो इन्हीं बच्चों द्वारा रंगा गया , उसको सभी निवासियों के लिए उपलब्ध कराया ।

         पूरे कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष  मुंजाल, महासचिव देवेंद्र पाल सिंह कोचर, कोषाध्यक्ष सतीश नागपाल सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों की अद्भुत कोऑर्डिनेशन एवं एकजुटता देखने को मिली जिस से यह आयोजन आस पास के पूरे क्षेत्र में सबसे ज्यादा सराहनीय रहता है। 

             संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितिन राजपूत ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द बढ़ता है, एवं त्योहारों का आनंद दुगना हो जाता है, अंत में अध्यक्ष राजीव नागपाल जी ने  कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम को अत्यधिक सफल बनाने के लिए पूरी टीम की ओर से आप में से प्रत्येक को अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। आपका उत्साह, भागीदारी और समर्थन वास्तव में इस आयोजन का दिल और आत्मा था। समुदाय और एकजुटता की उस भावना को देखना अविश्वसनीय था जो कैलाश हिल्स को इतना खास बनाती है। इस तरह की घटनाएँ हमें याद दिलाती हैं कि जब हम एक साथ आते हैं, तो हम ऐसी यादें बनाते हैं जो जीवन भर बनी रहती हैं। हालाँकि शब्द कम पड़ सकते हैं, कृपया जानें कि आपकी भागीदारी/उपस्थिति हम सभी के लिए कितनी मायने रखती है। इतनी सार्थक चीज़ का हिस्सा बनने और सभी के लिए एक सुंदर अनुभव बनाने में मदद करने के लिए धन्यवाद। 

            कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में दिग्गज व्यक्तित्वों की भी गरिमामई उपस्थिति रही। सी के खन्ना जी (पूर्व अध्यक्ष बी सी सी आई), शशि खन्ना जी (उपाध्यक्ष डी डी सी ए), योग गुरु धर्मवीर सिंह जी ( योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट), तरुण प्रकाश जी (भाजपा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता), सुदेश गोयल जी, समाजसेवी, मनिंदर जैन ( राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन महासमिति ), राजेश एवं शीला मालवीया जी ( कैलाश हिल्स कल्चरल फोरम ), श्री भोला नाथ निगम ( फाउंडर चेयरमैन मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका), विनोद बहल ( क्षितिज होटल रॉयल चैन ), सतीश दुआ जी ( अरोरा प्रॉपर्टीज, सिटी हाइट्स ), साक्षी एवं दिनेश जैन ( नूराह ज्वेल्स )अतुल एवं अनिता जैन जी ( समाजसेवी ), एवं कुछ और महत्वपूर्ण समाजसेवी ऐसी सूची बहुत लंबी थी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1